Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 01 Aug, 2025 09:00 PM

ग्राम खरखड़ी में बच्चों में आपसी कहासुनी को लेकर एक युवक की चाकू मार करा हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी ने पुरानी रंजिश में बच्चे के सामने ही उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया। मृतक असगर का बड़ा भाई जमशेद ने सदर थाने में 12 नामजद...
तावडू, (ब्यूरो): ग्राम खरखड़ी में बच्चों में आपसी कहासुनी को लेकर एक युवक की चाकू मार करा हत्या कर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आरोपी ने पुरानी रंजिश में बच्चे के सामने ही उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया। मृतक असगर का बड़ा भाई जमशेद ने सदर थाने में 12 नामजद व्यक्ति व 4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस को दी शिकायत में जमशेद ने कहा है कि बच्चों में मोबाइल गुम हो जाने के कारण आपसी कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए और बहसबाजी करने लगे। आरोप है कि इसी दौरान एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते असगर की चाकू मार कर हत्या कर दी। असगर सांय 7 बजे मस्जिद में नमाज पढ़ कर घर आ रहा था तभी गांव के ही जफरूद्दीन व उसके बेटे इकरा ने असगर के पेट में चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिससे वह जमीन पर गिर गया।
जमशेद ने बयान में कहा कि जफरूदीन ने परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुलवा लिया। जैसे ही मृतक के परिवार वालों को सूचना मिली तो उसका भाई अकबर व उसकी पत्नी सहित परिवार वाले उसके बचाव में पहुंचे तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। जिसमें 2 महिलाओं सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर हैं कि घायल परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते हुए घटना स्थल से भाग निकले। वहीं, पुलिस की मानें तो फिलहाल मामले में किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।