Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Jul, 2025 07:10 PM

प्रदेश में करीब 69 करोड़ रूपये के घोटाले में गिरफ्तार पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। HSVP से संबंधित इस घोटाले में सामने आया है कि मुख्य आरोपी लेखा अधिकारी सुनील बंसल और रामनिवास सुरजाखेड़ा ने सरकारी रुपयों को 85 बैंक...
पंचकूला : प्रदेश में करीब 69 करोड़ रूपये के घोटाले में गिरफ्तार पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। HSVP से संबंधित इस घोटाले में सामने आया है कि मुख्य आरोपी लेखा अधिकारी सुनील बंसल और रामनिवास सुरजाखेड़ा ने सरकारी रुपयों को 85 बैंक खातों में डलवाया था। इस प्रकरण में अभी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के साथ की गई घोखाधड़ी में प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी जांच कर रहा है।
पंचकूला स्थित स्पेशल कोर्ट में ED ने बताया कि राजनीति में आने से पहले सुरजाखेड़ा अकाउंटेंट के रूप में काम करते थे। उन्होंने 2018 में पंजाब नेशनल बैंक, मनीमाजरा में एचएसवीपी के नाम से फर्जी खाते खोलकर करीब 69 करोड़ रुपए का घोटाला किया था। ED ने कोर्ट में दावा किया है कि पैसे से एक टोयोटा फाच्यूनर खरीदी गई और बाद में बिना किसी वैध प्रतिफल के पूर्व विधायक के नाम पर हस्तांतरित कर दी गई।
परिजनों के खातों में भेजी गबन की रकम
इस मामले में रामनिवास को 9 जून को गिरफ्तार किया गया था। ईडी की जांच में यह भी सामने आया कि इस अपराध से प्राप्त रकम केवल सुरजाखेड़ा के निजी खातों में ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी मंजीत और अन्य परिवारजनों के खातों में भी ट्रांसफर की गई थी।
बेटी के नाम पर खरीदी संपत्ति
वहीं मुख्य आरोपित सुनील बंसल द्वारा मकान नंबर 1171 सेक्टर-7 पंचकूला में अपनी बेटी व उसके पति हर्षित जैन के नाम 3.07 करोड में खरीद किया गया आ तथा आरोपित द्वारा इस मकान को वर्ष 2022 में 7 करोड़ में बेचा गया है। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी सुनील बंसल ने सेक्टर-6 एमडीसी पंचकूला में 350 वर्ग गज 2.40 करोड़ रुपये में अपनी बेटी व उसके पति हर्षित जैन के नाम खरीदा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)