Edited By Manisha rana, Updated: 01 Aug, 2025 04:16 PM

पलवल के उपमंडल हथीन के मलोखड़ा गांव में पिता-पुत्र के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता की कैंची मारकर निर्मम हत्या कर दी।
पलवल (दिनेश) : पलवल के उपमंडल हथीन के मलोखड़ा गांव में पिता-पुत्र के रिश्ते को तार-तार करने का मामला सामने आया है, जहां घरेलू विवाद ने खूनी रूप ले लिया। एक कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता की कैंची मारकर निर्मम हत्या कर दी। हथीन थाना पुलिस ने मृतक की पत्नी व आरोपी की मां के बयान पर आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
बेवजह लड़ाई करता है आरोपी अनीश
मामले की जानकारी देते हुए गांव के सरपंच हामिद ने बताया कि मृतक अयूब की पत्नी हंसीरा ने पुलिस को दिए बयान में लिखवाया है कि उनका बड़ा बेटा अनीश बेवजह अपने पिता और पूरे परिवार से झगड़ा करता था। सुबह पांच बजे जब पूरा परिवार जाग गया, तो उनके पति अय्यूब ने बच्चों से पशुओं को चारा डालने के लिए कहा। बेटियों ने तुरंत चारा डाल दिया। इसी दौरान अचानक अनीश ने अपने पिता अय्यूब के साथ लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया।
कैंची से वार कर उतारा मौत के घाट
विवाद इतना बढ़ गया कि अनीश अपने कमरे में गया और वहां से कपड़े काटने वाली कैंची लेकर आया। उसने अय्यूब की गर्दन में बाईं तरफ कैंची घोंप दी। जब उनके छोटे बेटे मनीष ने अय्यूब को बचाने की कोशिश की, तो अनीश ने उस पर भी कैंची मारकर हमला कर दिया। इसके बाद घायल अय्यूब घर के आंगन में लड़खड़ाते रहे और उन्होंने घर पर ही दम तोड़ दिया।
आरोपी को जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
वहीं थाना प्रभारी हरि कृष्ण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव मलोखड़ा में एक बेटे ने अपने पिता को कैंची से गर्दन पर वार कर मार दिया है सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी अभी मौके से फरार हो गया है, जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)