Edited By Manisha rana, Updated: 01 Aug, 2025 03:09 PM

इंडिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने अपनी एक्स वाइफ व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री (Dhanashree) से तलाक के चार महीने बाद चुप्पी तोड़ दी है।
हरियाणा डेस्क : इंडिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने अपनी एक्स वाइफ व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री (Dhanashree) से तलाक के चार महीने बाद चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि ये एक ऐसा दौर था जब वे अपनी जिंदगी से हार चुके थे और खुद की जान लेने तक के ख्याल आते थे।

बताया जा रहा है कि पॉडकास्ट में चहल ने अपने इसी दौर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वह और धनश्री दोनों अपने-अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उनका कहना है कि दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं, लेकिन उसके लिए समझ की जरूरत होती है, जो वक्त के साथ कम होती चली गई।
मैं खुद को खत्म करने की सोचने लगा था- युजवेंद्र चहल
चहल ने बताया कि वह अपने रिश्ते की बातें लोगों को नहीं बताना चाहते थे क्योंकि वह अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक बहस का विषय नहीं बनाना चाहते थे। फिर हम दोनों ने तय किया जब तक अंतिम फैसला नहीं हो जाता तब तक हम एक सामान्य जोड़े की तरह दिखते रहेंगे। हमेशा मेरे चेहरे पर खुशी छलकती थी लेकिन मैं इस रिश्ते की वजह से मैं अंदर से बहुत दुखी था। चहल ने कहा कि कई बार लगता था कि इस सब से अच्छा है कि सब खत्म कर दूं। मैं खुद को खत्म करने की सोचने लगा था। लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे इस सब से बाहर निकाला।
मैंने कभी किसी का दिल नहीं तोड़ा-चहल
तलाक के चलते चहल पर कई तरह के आरोप लगे, खासकर धोखा देने का आरोप। इस पर चहल ने कहा लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा, जबकि मैंने कभी किसी का दिल नहीं तोड़ा। मेरी भी दो बहनें हैं और मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। सिर्फ इसलिए कि मेरा नाम किसी महिला के साथ जोड़ा गया, इसका मतलब यह नहीं कि मैं दोषी हूं।

पांच साल में टूटी दोनों की शादी
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात एक वर्चुअल डांस क्लास में हुई थी, जहां धनश्री ने चहल को डांस सिखाया था। पहले उन दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की। उसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। मार्च 2025 में दोनों एक दूसरे को तलाक दे दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)