Yuzvendra Chahal: 'मैं खुद को खत्म करने की सोचने लगा था', धनश्री से तलाक के बाद पहली बार युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Aug, 2025 03:09 PM

yuzvendra chahal broke first reaction after dhanashree divorce

इंडिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने अपनी एक्स वाइफ व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री (Dhanashree) से तलाक के चार महीने बाद चुप्पी तोड़ दी है।

हरियाणा डेस्क : इंडिया क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal) ने अपनी एक्स वाइफ व सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री (Dhanashree) से तलाक के चार महीने बाद चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने बताया कि ये एक ऐसा दौर था जब वे अपनी जिंदगी से हार चुके थे और खुद की जान लेने तक के ख्याल आते थे।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि पॉडकास्ट में चहल ने अपने इसी दौर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वह और धनश्री दोनों अपने-अपने करियर को लेकर संघर्ष कर रहे थे। उनका कहना है कि दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं, लेकिन उसके लिए समझ की जरूरत होती है, जो वक्त के साथ कम होती चली गई।

PunjabKesari

मैं खुद को खत्म करने की सोचने लगा था- युजवेंद्र चहल

चहल ने बताया कि वह अपने रिश्ते की बातें लोगों को नहीं बताना चाहते थे क्योंकि वह अपनी निजी जिंदगी को सार्वजनिक बहस का विषय नहीं बनाना चाहते थे। फिर हम दोनों ने तय किया जब तक अंतिम फैसला नहीं हो जाता तब तक हम एक सामान्य जोड़े की तरह दिखते रहेंगे। हमेशा मेरे चेहरे पर खुशी छलकती थी लेकिन मैं इस रिश्ते की वजह से मैं अंदर से बहुत दुखी था। चहल ने कहा कि कई बार लगता था कि इस सब से अच्छा है कि सब खत्म कर दूं। मैं खुद को खत्म करने की सोचने लगा था। लेकिन मेरे दोस्तों ने मुझे इस सब से बाहर निकाला। 

मैंने कभी किसी का दिल नहीं तोड़ा-चहल

तलाक के चलते चहल पर कई तरह के आरोप लगे, खासकर धोखा देने का आरोप। इस पर चहल ने कहा लोगों ने मुझे धोखेबाज कहा, जबकि मैंने कभी किसी का दिल नहीं तोड़ा। मेरी भी दो बहनें हैं और मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। सिर्फ इसलिए कि मेरा नाम किसी महिला के साथ जोड़ा गया, इसका मतलब यह नहीं कि मैं दोषी हूं।

PunjabKesari

पांच साल में टूटी दोनों की शादी 

बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की मुलाकात एक वर्चुअल डांस क्लास में हुई थी, जहां धनश्री ने चहल को डांस सिखाया था। पहले उन दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी की। उसके बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। मार्च 2025 में दोनों एक दूसरे को तलाक दे दिया।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!