Train Cancel : 100 साल पुराने इस रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनें रद्द, सामने आई ये वजह

Edited By Deepak Kumar, Updated: 01 Aug, 2025 06:45 PM

indian railway alert 11 trains cancelled in august narnaul railway station

अगस्त माह में नारनौल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। नारनौल के पास अटेली रेलवे स्टेशन और कुंड के बीच नई रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों को बंद किया गया है।

नारनौल (भालेंद्र यादव) : अगस्त माह में नारनौल से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द रहेंगी। नारनौल के पास अटेली रेलवे स्टेशन और कुंड के बीच नई रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों को बंद किया गया है। इसके कारण यात्रियों को इस महीने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। बता दें नारनौल रेलवे स्टेशन सौ साल से भी अधिक पुराना है, इसलिए इसका ऐतिहासिक और सामरिक महत्व काफी है। सरकार ने इस स्टेशन से होकर गुजरने वाली कई नई ट्रेनें भी शुरू की हैं ताकि क्षेत्र के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिल सके।

इन शहरों को जोड़ती है नारनौल से गुजरने वाली ट्रेनें

नारनौल से गुजरने वाली यात्री ट्रेनें दिल्ली, जयपुर, मुंबई, सूरत, अहमदाबाद जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं। रेलवे विभाग द्वारा यहां से कई यात्री ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिसके लिए क्षेत्र के लोग सरकार के आभारी हैं। लेकिन अब अगस्त माह में रेलवे लाइन के निर्माण कार्य के कारण कुछ ट्रेनें बंद रहेंगी, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा होगी। ट्रेनों के बंद होने से यात्रियों को बसों के माध्यम से यात्रा करनी पड़ेगी, जिसमें किराया अधिक और समय की बर्बादी होगी। नारनौल से रेवाड़ी, गुड़गांव, जयपुर तक रोजाना बड़ी संख्या में लोग आते-जाते हैं, ऐसे में ट्रेनों के बंद होने से उनकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी।

यात्रियों का कहना है कि ट्रेन में किराया कम लगता है और यात्रा आरामदायक होती है, जबकि बसों में अधिक किराया और इंतजार करना पड़ता है, जिससे समय भी व्यर्थ होता है। इसलिए अगस्त में ट्रेनों के बंद रहने से उन्हें भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

मार्ग पर कुछ ट्रेनें अगस्त माह में बंद रहेंगीः स्टेशन अधीक्षक

नारनौल स्टेशन अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार, अटेली से कुंड तक एनआई द्वारा डबल लाइन का काम चल रहा है, जिसके कारण इस मार्ग पर कुछ ट्रेनें अगस्त माह में बंद रहेंगी। उन्होंने माना कि इससे यात्रियों को परेशानी होगी, लेकिन यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कुछ ट्रेनें निरंतर चलाई जाएंगी।

21 अगस्त से 27 अगस्त तक सवारी गाड़ियां प्रभावित 

स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि 21 अगस्त से 27 अगस्त तक सवारी गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। उन्होंने कहा कि दैनिक पैसेंजर यात्रियों को अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, लेकिन उनकी समस्याओं को देखते हुए कुछ गाड़ियां नियमित रूप से चलती रहेंगी ताकि यात्रियों को यात्रा करने में मदद मिल सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!