Edited By Yakeen Kumar, Updated: 01 Aug, 2025 05:16 PM

जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का नेटवर्क तोड़ने के लिए उनके गुर्गों की जेलें बदली जा रही हैं। रंगदारी की बढ़ती वारदातों, शराब ठेकेदारों की हत्या व ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में देरी होने में इस गैंग की प्रमुख भूमिका है।
यमुनानगर : जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला राणा का नेटवर्क तोड़ने के लिए उनके गुर्गों की जेलें बदली जा रही हैं। रंगदारी की बढ़ती वारदातों, शराब ठेकेदारों की हत्या व ठेकों की नीलामी प्रक्रिया में देरी होने में इस गैंग की प्रमुख भूमिका है। काला राणा का भाई नोनी राणा विदेश में है। वहीं से वह कारोबारियों को रंगदारी के लिए कॉल कर वारदातों को अंजाम दे रहा है। इन गैंगस्टरों द्वारा किसी के घर पर फायरिंग कराई जा रही है तो किसी को काल कर धमकी दी जा रही है।
बता दें कि पिछले साल खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के पास 2 शराब ठेकेदारों सहित 3 लोगों की हत्या की वारदात भी उसने ही कराई। एसटीएफ से इनपुट मिला है कि इन गैंग्सटरों के जेल में बंद गुर्गे वारदात करा रहे हैं। ये प्रदेश के युवाओं को बहका रहे हैं। इसलिए ही इनकी जेलों को बदला गया है। जगाधरी जेल से 8 बदमाशों को फरीदाबाद जेल में भेजा गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)