Edited By Yakeen Kumar, Updated: 31 Jul, 2025 05:50 PM

प्रदेश में रेवेन्यू विभाग द्वारा एक ऐसी वेबसाइट शुरु की गई है, जिस पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। सीएम सैनी ने प्रेस-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी है। सीएम सैनी कहा कि अब इस विभाग की सभी 26 सेवाएं इस एक ही वेबसाइट पर प्राप्त होंगी।
चंडीगढ़ : प्रदेश में रेवेन्यू विभाग द्वारा एक ऐसी वेबसाइट शुरु की गई है, जिस पर सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। सीएम सैनी ने प्रेस-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह जानकारी दी है। सीएम सैनी कहा कि अब इस विभाग की सभी 26 सेवाएं इस एक ही वेबसाइट पर प्राप्त होंगी। सीएम सैनी ने कहा कि रबी 2025 में फसलें खराब होने के 22617 किसानों को 52.14 करोड़ का मुआवजा जारी किया है।
सीएम सैनी ने कहा कि यह सिर्फ एक वेबसाइट का शुभारंभ नहीं है, बल्कि यह डिजिटल हरियाणा और सुशासन की दिशा में उठाया गया एक और ठोस कदम है। जब कोई आपदा आई है या संकट की घड़ी आई है, लोग सबसे पहले इसी विभाग की ओर उम्मीद से देखते हैं। अब विभाग ने अपना स्वतंत्र आई.टी. डिवीजन स्थापित किया है। इस वेबसाइट के माध्यम से विभाग की सभी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर प्राप्त किया जा सकेगा।
सीएम सैनी ने कहा कि अब हरियाणा वासियों को इस विभाग की सेवाओं के लिए अलग-अलग पोर्टल्स पर जाकर भटकने की ज़रूरत नहीं होगी। जाति प्रमाण पत्र से लेकर मुआवजे की जानकारी से लेकर सब कुछ इसी एक पोर्टल पर उपलब्ध होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)