Edited By Deepak Kumar, Updated: 30 Jul, 2025 07:00 PM

लोकसभा में हिसार से कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने हरियाणा के किसानों को जमीन के मुआवजे का मुद्दा उठाया। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द किसानों से बातचीत कर उन्हें उनका हक दिलवाए।
डेस्कः संसद का मानसून सत्र जारी है। इसी दौरान लोकसभा में हिसार से इंडियन नेशनल कांग्रेस के सांसद जयप्रकाश ने हरियाणा के किसानों को जमीन के मुआवजे का मुद्दा उठाया। जयप्रकाश ने कहा कि हरियाणा के चरखी दादरी जिले में किसान पिछले तीन महीनों से अपनी जमीन के मुआवजे को लेकर धरने पर बैठे हैं। उनका आरोप है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा कंपनियों ने 350 करोड़ रुपये की गड़बड़ी की है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि वह जल्द किसानों से बातचीत कर उन्हें उनका हक दिलवाए।
साथ में सांसद जयप्रकाश ने यह भी कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में हाल ही में आई बाढ़ के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं और कई गांवों में खेत जलमग्न हो गए हैं। उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा "गांव" के बजाय "एकड़" को इकाई मानकर दिया जाए, ताकि प्रभावित किसानों को त्वरित राहत मिल सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)