Edited By Deepak Kumar, Updated: 27 Jul, 2025 07:58 PM

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा ने CET को एक पर्व की तरह मनाया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘टीम हरियाणा’ की भावना से मिलकर काम किया।
डेस्कः मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि सीईटी को संपन करवाने के लिए हरियाणा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम के रूप में कार्य किया है। इसलिए यह आयोजन पर्व का रूप बन गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह रविवार को पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा है कि सीईटी को संपन करवाने के लिए हरियाणा के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम के रूप में कार्य किया है। इसलिए यह आयोजन पर्व का रूप बन गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला स्थित पंचकमल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की प्रतिभाओं (ऐसे व्यक्तित्व जिन्होने समाज और देश के लिए अच्छा काम किया है) और स्ंस्कृति आदि के संबंध में देशवासियों को अवगत करवाते हैं। इससे देश को प्ररेणा मिलती है। मन की बात का कार्यक्रम ज्ञानवर्धक है।
CM सैनी ने हाल ही में सम्पन्न हुई कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) परीक्षा को लेकर सरकार की तैयारियों और जनसहभागिता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने CET को एक पर्व की तरह मनाया, जहां अधिकारियों और कर्मचारियों ने ‘टीम हरियाणा’ की भावना से मिलकर काम किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा पुख्ता और व्यापक व्यवस्थाएं की गईं, जिससे अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान हर केंद्र पर व्यवस्थाएं सुदृढ़ थीं, और अभ्यर्थियों को यह चिंता नहीं थी कि वे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाएंगे। सरकार ने परिवहन, सुरक्षा, दिशा-निर्देश, और सुविधा से जुड़ी सभी तैयारियों को समय पर लागू किया।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा, “जनभागीदारी के चलते CET परीक्षा एक जनउत्सव में तब्दील हो गई। परीक्षा का संपूर्ण वातावरण सकारात्मक और खुशनुमा रहा।” उन्होंने परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उन्हें बधाई भी दी। मुख्यमंत्री की इस प्रतिक्रिया से स्पष्ट है कि राज्य सरकार भविष्य में भी इसी तरह की पारदर्शी और सुव्यवस्थित परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रतिबद्ध है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)