Edited By Manisha rana, Updated: 30 Jul, 2025 10:59 AM

यमुनानगर जिले के धर्मकोट गांव में 13 साल का तनिष्क जो घर का इकलौता चिराग था, वह बिजली विभाग की लापरवाही से बुझ गया।
यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर जिले के धर्मकोट गांव में 13 साल का तनिष्क जो घर का इकलौता चिराग था, वह बिजली विभाग की लापरवाही से बुझ गया। स्कूल से घर आने के बाद तनिष्क अपने दो दोस्तों के साथ खेलने के लिए चला गया। घर की छत के नजदीक 11000 हाइटेंशन तार पर पतंग की डोर लिपटी हुई थी।
बुरी तरह झुलस गया था 13 साल का तनिष्क
जैसे ही तीनों बच्चे डोर को खींचने लगे 11000 हाईटेंशन तार ने तनिष्क को अपनी ओर खींच लिया। इस हादसे में दो बच्चे तो बाल-बाल बच गए लेकिन 13 साल का तनिष्क बुरी तरह झुलस गया। हालांकि तनिष्क को आनन-फानन में परिवार के लोग अस्पताल में लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।
हादसे के बाद सदमे में परिवार
तनिष्क के माता-पिता और दादा हादसे के बाद सदमे में है। उन्होंने बताया कि स्कूल से आने के बाद वह दोस्तों के साथ खेलने के लिए चला गया। हमें उसके करंट लगने की सूचना मिली तो हम मौके पर पहुंचे। तनिष्क पूरी तरह से जल चुका था। वह मेरा अकेला बेटा था। वहीं गांव के सरपंच कुलवंत सिंह ने कहा कि हम कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। बिलासपुर के थाना प्रभारी कुलदीप सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने बताया कि परिवार ने फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)