Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jul, 2025 02:02 PM

हरियाणा में सीईटी की परीक्षा में कुछ घंटों का ही समय बचा है। उधर, हरियाणा की होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा ने कहा कि CET परीक्षा को हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री बेहद गंभीरता से ले रहे हैं।
चंडीगढ़: हरियाणा में सीईटी की परीक्षा में कुछ घंटों का ही समय बचा है। सरकार की ओर से इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरी ओर, CET परीक्षा को लेकर होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा ने कहा कि CET परीक्षा को हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री बेहद गंभीरता से ले रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने अपने स्तर पर कई बैठकें की हैं और हर पहलू का बारीकी से निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान पुलिस विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर BNS 163 की तैनाती की गई है और पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि पेट्रोलिंग बढ़ाकर रखें। इसके साथ ही ट्रैफिक ड्यूटी भी बढ़ा दी गई है ताकि कहीं भी जाम न लगे और परीक्षार्थी समय पर परीक्षा केंद्रों पर पहुंच सकें।
पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगीः सुमिता मिश्रा
सुमिता मिश्रा ने कहा कि हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों के अंदर केवल अधिकृत लोग ही प्रवेश कर सकेंगे और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस बार परीक्षा के लिए 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सेंसिटिव सेक्टर्स की खुफिया रिपोर्ट भी ली गई है और वहां अतिरिक्त फोर्स तैनात की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी (DC) को भी अधिकार दिए गए हैं कि यदि कहीं इंटरनेट सेवा रोकना आवश्यक हो तो उस पर विचार करें। 150-200 ऐसे परीक्षा केंद्रों को सेंसिटिव घोषित किया गया है, जिन पर विशेष नजर रखी जाएगी। पूर्व में हुए पेपर लीक मामलों के संदिग्ध लोगों की सूची बनाई गई है और उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
कोचिंग सेंटरों पर रखी जाएगी विशेष नजर
सुमिता मिश्रा ने कहा कि कोचिंग सेंटरों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी और परीक्षा के दिन इन्हें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार का CET परीक्षा हरियाणा के इतिहास की सबसे शानदार परीक्षा होगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)