Edited By Manisha rana, Updated: 07 Dec, 2025 03:08 PM

बहादुरगढ़ में एचएसआइआइडीसी के औद्योगिक सेक्टर 4 बी स्थित निर्माणाधीन ईएसआई अस्पताल में लूट की वारदात सामने आई।
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बहादुरगढ़ में एचएसआइआइडीसी के औद्योगिक सेक्टर 4 बी स्थित निर्माणाधीन ईएसआई अस्पताल में लूट की वारदात सामने आई। कई लुटेरों ने अस्पताल परिसर में घुसकर यहां सिक्योरिटी गार्डों को बंधक बनाकर लाखों रुपए का कॉपर वायर लूट लिया। वारदात रात करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। वारदात के दौरान लुटेरे न केवल परिसर में आसानी से घुसे, बल्कि ड्यूटी पर तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों को मारपीट कर मैस में बंद कर दिया। सेक्टर 6 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

निर्माणाधीन अस्पताल के ठेकेदार नवदीप शर्मा ने बताया कि रात की नियमित ड्यूटी के दौरान अस्पताल परिसर में तीन-चार गार्ड मौजूद थे। रात करीब ढाई-तीन बजे अचानक कई युवक अस्पताल में घुसे और बिना किसी बात के गार्डों से मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने सभी सुरक्षा कर्मियों को पकड़कर मैस में बंद कर दिया और चेतावनी दी कि आवाज उठाई या बाहर निकले तो जान से मार देंगे।
अस्पताल में रखे कॉपर वायर को लूटा
शिकायतकर्ता के अनुसार, लुटेरों ने अस्पताल में रखे छह बंडल कॉपर स्ट्रिप, 20 कॉपर प्लेट, लगभग 37 हजार 600 मीटर कॉपर वायर और अन्य सामान को उठा लिया। घटना के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड किसी तरह बंधनमुक्त हो पाए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)