Edited By Manisha rana, Updated: 08 Dec, 2025 02:07 PM

हिसार जिले के गांव उगालन के पास भीषण हादसा गया यहां दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों दोस्त बाइक पर काम की तलाश में जींद गए थे।
हिसार : हिसार जिले के गांव उगालन के पास भीषण हादसा गया यहां दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों दोस्त बाइक पर काम की तलाश में जींद गए थे। वापस लौटते समय गांव के पास बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। हादसे में अंकुश व मनमोहन की मौत हो गई और संजीव की गंभीर हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
बताया जा रहा है कि उगालन निवासी मनमोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और अंकुश की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। हादसे में दो दोस्तों की मौत से मातम छा गया। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों गहरे दोस्त थे। फिलहाल पुलिस अब हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)