Edited By Deepak Kumar, Updated: 31 Jul, 2025 06:39 PM

सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है।
नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह जिले में गोकशी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में सीएस स्टाफ नूंह की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नूंह सदर थाना क्षेत्र के गांव पल्ला में एक बंद पड़ी फैक्ट्री पर छापेमारी की, जहां भारी मात्रा में गोमांस बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से तीन गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 2 क्विंटल 10 किलोग्राम गोमांस और गोकशी में प्रयुक्त औजार बरामद किए हैं। एक आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
सूचना पर की गई दबिश, फैक्ट्री में हो रही थी गौ हत्या
सीएस स्टाफ प्रभारी राजवीर ने जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव पल्ला निवासी आबिद, जाबिद, मुजाहिद (तीनों पुत्र सत्तार) और फिरोजपुर नमक निवासी सोयब पुत्र इमाम गोकशी का अवैध धंधा कर रहे हैं। यह लोग गांव पल्ला में स्थित एक बंद फैक्ट्री में गायों की हत्या कर गोमांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर सप्लाई के लिए तैयार कर रहे थे।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सोमवार तड़के बताए गए स्थान पर छापा मारा। मौके पर आरोपी भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते आबिद, जाबिद और मुजाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपी आपस में सगे भाई हैं।
मौके से मिली भारी मात्रा में गोमांस और उपकरण
पुलिस ने जब फैक्ट्री की तलाशी ली तो वहां एक कार और एक बाइक खड़ी थी। कार में 70 किलोग्राम गोमांस और बाइक पर लदे बैग में 50 किलोग्राम गोमांस मिला। इसके अलावा फैक्ट्री के अंदर फर्श पर 90 किलोग्राम ताजा गोमांस बरामद हुआ।
मौके से पुलिस ने गोकशी में इस्तेमाल होने वाले 2 कुल्हाड़ी, 3 छुरियां, लकड़ी का गुटका, तराजू और अन्य उपकरण भी जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी गोमांस को बाइक और कार के जरिए आसपास के इलाकों में सप्लाई करते थे और यह अवैध कार्य लंबे समय से जारी था।
एक आरोपी फरार, बाकी जेल भेजे गए
इस मामले को लेकर जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, चौथा आरोपी सोयब मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ गोकशी अधिनियम व अन्य धाराओं के तहत नूंह सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)