Edited By Manisha rana, Updated: 20 Jul, 2025 08:22 AM

पानीपत के तहसील कैंप थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक तेज रफ्तार बेकाबू इनोवा कार ने कई घरों के बाहर बने थड़े तोड़ दिए।
पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत के तहसील कैंप थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में एक तेज रफ्तार बेकाबू इनोवा कार ने कई घरों के बाहर बने थड़े तोड़ दिए। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सीमेंट के बने इन थड़ों को टक्कर के साथ तोड़ती चली गई और आखिर में कार वहीं फंस गई। जिससे गाड़ी रुक गई। धमाकों की आवाज सुनकर कॉलोनी निवासी उठ गए। उन्होंने बाहर आकर देखा और इनोवा में बैठे लोगों को भी बाहर निकाला। कार फंसी होने के चलते ड्राइवर वहां से गाड़ी नहीं निकाल पाया। सुबह पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद गाड़ी वहां से निकाली गई। जिन लोगों का नुकसान हुआ, उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को भी दी।

अनिल ने बताया कि वह घर के बाहर ही बैठे थे ,अगर हम कुछ देर और बैठे रहते तो गाड़ी हमारे ऊपर ही चढ़ जाती। उन्होंने बताया कि करीब चार से पांच घरों का नुकसान हुआ है। जब कर चालक से बातचीत की गई तो वह अकड़ कर बात कर रहा था। गाड़ी में महिला और एक बच्चा भी बैठा हुआ था जिसकी वजह से हमने उनको जाने दिया। उन्होंने बताया कि गाड़ी में बैठे सभी लोग सुरक्षित थे लेकिन गाड़ी बहुत तेज रफ्तार से घरों में आकर टकराई थी अब तक भी हमसे कोई बातचीत करने यहां नहीं पहुंचा है जिसके बाद अब हमने पुलिस में शिकायत दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)