Edited By Manisha rana, Updated: 02 Aug, 2025 08:46 AM

महेंद्रगढ़ जिले के अटेली कस्बा निवासी और चर्चित फिल्म निर्माता मनीष सैनी को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उनकी शॉर्ट फिल्म गिद्ध के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला है।
महेंद्रगढ़ : महेंद्रगढ़ जिले के अटेली कस्बा निवासी और चर्चित फिल्म निर्माता मनीष सैनी को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में उनकी शॉर्ट फिल्म गिद्ध के लिए राष्ट्रीय सम्मान मिला है। यह मनीष सैनी का तीसरा नेशनल अवॉर्ड है, जिससे उन्होंने एक बार फिर अटेली और हरियाणा का नाम पूरे देश में रोशन किया है। मनीष सैनी को सम्मान मिलने पर सीएम सैनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बधाई दी।
सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के लाल ने रच दिया इतिहास! 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में हरियाणा के अटेली निवासी श्री मनीष सैनी द्वारा निर्देशित शॉर्ट फिल्म Giddh-The Scavenger को सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह उनका तीसरा नेशनल अवॉर्ड है, जो उनकी रचनात्मक प्रतिभा और समर्पण का परिचायक है। मैं इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि वे इसी प्रकार अपनी कला के माध्यम से हरियाणा का नाम देश-दुनिया में रोशन करते रहें।
वहीं बीजेपी हरियाणा परिवार की ओर से भी बधाई दी गई। जिसमें लिखा गया है कि हरियाणा का गर्व, अटेली की शान! 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड में मनीष सैनी जी की फिल्म "Giddh - The Scavenger" को बेस्ट शॉर्ट फिल्म का पुरस्कार मिलने पर भाजपा हरियाणा परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह मनीष सैनी जी के नाम तीसरा नेशनल अवार्ड है, जो न केवल उनके रचनात्मक कौशल का प्रमाण है, बल्कि हरियाणा की मिट्टी की प्रतिभा को भी राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करता है। महेंद्रगढ़ जिले की अटेली विधानसभा से निकलकर देशभर में अपनी पहचान बनाना युवाओं के लिए प्रेरणा है।
गुजराती फिल्म को मिल चुका अवॉर्ड
बता दें कि मनीष सैनी को इससे पहले 65वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में उनकी पहली गुजराती फिल्म ढह (2017) के लिए गुजराती में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिल चुका है। इसके बाद 69वें नेशनल अवॉर्ड में उनकी फिल्म गांधी एंड कंपनी को बेस्ट चिल्ड्रन फीचर फिल्म के तौर पर सम्मानित किया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)