युवक को उलटा लटका कर बेरहमी से पीटने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Jul, 2025 09:52 PM

contractor arrested in case of labour beaten in society parking

साइबर सिटी गुडग़ांव की एक सोसाइटी के बेसमेंट में युवक को उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल होने पर सेक्टर-10 पुलिस ने केस दर्ज कर चार युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर...

गुडग़ांव, (ब्यूरो): साइबर सिटी गुडग़ांव की एक सोसाइटी के बेसमेंट में युवक को उल्टा लटका कर बेरहमी से पीटने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। दिल दहलाने वाला वीडियो वायरल होने पर सेक्टर-10 पुलिस ने केस दर्ज कर चार युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया था।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक को रस्सी से उल्टा बांधा गया है और उसकी पिटाई की जा रही है। ये घटना सेक्टर 37 की एक सोसाइटी के पार्किंग एरिया की है। हालांकि यह वीडियो जून माह की बताई जा रही है, लेकिन पुलिस के हाथ जब यह वीडियो लगी तो सेक्टर 10 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर चार लोगों को बसई एंक्लेव से गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान एमपी के भिंड निवासी पुष्पेंद्र, हरियाणा के भिवानी निवासी अजीत सिंह, रेवाड़ी-बावल के कृष्ण कुमार और पंजाब के अमृतसर निवासी अमित के रूप में हुई है। ये सभी गुडग़ांव के बसई में रहते हैं और निर्माणाधीन सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी का काम करते है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि पीडि़त युवक राजस्थान मूल का है और उसी निर्माणाधीन साइट पर जेसीबी चालक/ऑपरेटर का काम करता था। पीडि़त द्वारा 10/11 जून की रात को कंस्ट्रक्शन साइट से बिजली के तार चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिसके चलते आरोपियों ने अपने अन्य साथियों ले साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की वारदात को अंजाम दिया था।

 

मामले में सेक्टर-10 क्राइम ब्रांच व सेक्टर-10 थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए आज मुख्य आरोपी को सेक्टर-10, गुरुग्राम से काबू कर लिया। आरोपी की पहचान योगेंद्र भाटी (उम्र 49 वर्ष) निवासी ग्रेटर नोएडा, गौतमबुद्ध नगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। योगेंद्र ही कंस्ट्रक्शन साईट का ठेकेदार है। इसके कहने पर ही वारदात को अंजाम दिया गया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!