Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 25 Jul, 2025 04:37 PM

बर्थडे पार्टी में घुसे पड़ोसी द्वारा गाली गलौज करने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने युवक से मारपीट करते हुए उसे चाकू से गोद दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): बर्थडे पार्टी में घुसे पड़ोसी द्वारा गाली गलौज करने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। पड़ोसी ने युवक से मारपीट करते हुए उसे चाकू से गोद दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। मामले में कार्रवाई करते हुए गुड़गांव पुलिस ने आज आरोपी को काबू कर लिया है। आरोपी की पहचान नाथुपुर के रहने वाले नवीन के रूप में हुई। आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के रिमांड पर लिया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस प्रवक्ता संदीप की मानें तो प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पहले भी चार केस दर्ज हैं। आरोपी नाथुपुर में जिम संचालित करता है। जुलाई को वह नाथुपुर में हीएक जन्मदिन की पार्टी में गया था। यहां मौजूद युवकों के साथ गाली गलौज हो गई जिस पर पीड़ित ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्से में आकर उसने वारदात को अंजाम दे दिया।
एएसआई संदीप की मानें तो आरोपी की निशानदेही पर 1 चाकू बरामद किया गया है। आपको बता दें कि 10 जुलाई को मेदांता अस्पताल से नाथुपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को झगड़े में चोट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने जब पुलिस को बयान दिए तो उसने बताया कि वह नाथुपुर में दोस्त के घर जन्मदिन की पार्टी में गया था। देर रात करीब 10 बजे पड़ोसी नवीन जन्मदिन में आ गया और गाली गलौज देने लगा। विरोध करने पर नवीन ने चाकुनुमा नुकीला हथियार निकालकर उस पर हमलाकर दिया। जब दोस्त उसे अस्पताल ले जा रहे थे तो भी रास्ते में नवीन के दोस्तों ने उसे गाली देते हुए दोबारा धमकी दी। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। अब मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।