हरियाली तीज पर ‘कोथली’ के रूप में ‘बहनों’ को CM सैनी दे सकते हैं बड़ी सौगात!

Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jul, 2025 03:24 PM

cm saini can give a big gift to sisters on hariyali teej

हरियाणा में यूं तो तीज त्यौहारों का अपना ही महत्व है और इस दिन भाइयों व परिवार की ओर से बहनों को कोथली देने की भी रवायत है।

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा) : हरियाणा में यूं तो तीज त्यौहारों का अपना ही महत्व है और इस दिन भाइयों व परिवार की ओर से बहनों को कोथली देने की भी रवायत है। ऐसे में साफ तौर कहा जा सकता है कि ये दिन खासकर महिला वर्ग के लिए अहम होता है। इसी दिन की प्रासंगिकता को कायम रखने के मकसद से प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भाई की भूमिका में 28 जुलाई को अंबाला में होने वाले राज्य स्तरीय तीज महोत्सव में महिला वर्ग को ‘कोथली’ के रूप में कई बड़ी सौगातें दे सकते हैं। माना जा रहा है कि इन सौगातों में लाडो लक्ष्मी योजना को साकार रूप देते हुए हर माह महिलाओं के खाते में 2100 रुपए दिए जाने की मुहिम भी शामिल है।

राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि हरियाली तीज पर मुख्यमंत्री सैनी लाडो लक्ष्मी योजना के संदर्भ में जहां 2100 रुपए दिए जाने की अपनी घोषणा को वास्तविक रूप प्रदान करते हुए इस योजना के आवेदन को लेकर पोर्टल लांच कर सकते हैं वहीं ये भी अनुमान है कि इस ‘कोथली’ में महिलाओं के हितार्थ अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं को भी लागू किया जा सकता है। ऐसे में प्रदेश की महिलाओं को हरियाली तीज का न केवल बेसब्री से इंतजार है बल्कि अंबाला में होने वाले राज्य स्तरीय तीज महोत्सव को लेकर भी उत्साह है। चूंकि साल 2024 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश की महिलाओं को वादा किया था कि सरकार बनने पर वे जहां महिलाओं की खातिर अनेक कल्याणकारी योजनाओं को लागू करेंगे वहीं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के मकसद से उनके खाते में हर माह 2100 रुपए डाले जाएंगे। ऐसे में राजनीतिक पर्यवेक्षकों का मानना है कि ये तीज हरियाणा की महिला वर्ग के लिए बड़ी अहम हो सकती है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण से जुड़ी कई नर्ई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हंै जिनमें आर्थिक सहायता, कौशल विकास या रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली योजनाएं भी शामिल हो सकती हैं। 

इसलिए लागू हो सकती है लाडो लक्ष्मी योजना

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी भाजपा के शासनकाल में ही प्रदेश सरकार द्वारा रक्षाबंधन अथवा तीज जैसे बड़े त्यौहारों पर महिलाओं के हितार्थ कई घोषणाओं को पूरा किया गया है और संभवत: अंबाला में सरकार की ओर से हरियाली तीज के उपलक्ष्य में 28 जुलाई को मनाए जा रहे राज्य स्तरीय तीज महोत्सव के मंच से मुख्यमंत्री नायब सैनी महिलाओं के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, या सामाजिक सुरक्षा से संबंधित नई योजनाएं शुरू कर सकते हैं क्योंकि पूर्व में भी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं के लिए उद्यमिता को बढ़ावा देने से संबंधित हरियाणा मातृ शक्ति उद्यम योजना के तहत 5 लाख रुपए तक का ऋण देने की योजना शुरू की थी।

इसी प्रकार की योजनाओं का विस्तार या नई आर्थिक सहायता की घोषणा भी अंबाला में हो सकती है। इसके साथ साथ हरियाणवी संस्कृति को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों या पुरस्कारों की घोषणा भी हो सकती है। अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं जैसे अतिरिक्त सब्सिडी, मुफ्त आवास या अन्य आर्थिक सहायता की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत भी इसी मंच के जरिए हो सकती है क्योंकि विधानसभा चुनाव के दौरान हरियाणा सरकार ने घोषणा की थी कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 2100 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। यह योजना गरीबी रेखा से नीचे और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है। तीज महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस योजना को आधिकारिक रूप से शुरू करने या इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस योजना के लिए पंजीकरण पोर्टल खुल सकता है और संभवत: 9 अगस्त रक्षाबंधन से पहले ही योजना हरियाणा में शुरू हो सकती है। 

प्रदेश में 4 फेज में लागू होगी योजना
अहम बात ये है कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी लाडो लक्ष्मी योजना को 4 फेज में लागू किया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के जानकारों का कहना है कि पहले फेज में उन महिलाओं को शामिल किया जाएगा जो आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा कमजोर हैं। हरियाणा में बी.पी.एल (1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय) राशनकार्ड धारकों की संख्या करीब 46 लाख है। संभावना है कि परिवार पहचान पत्र (पी.पी.पी) में दर्ज आय के हिसाब से ऐसे परिवारों की महिलाओं को प्राथमिकता मिले जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए से भी कम है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की ओर से 28 जुलाई को योजना के तहत पहली किस्त के वितरण की भी घोषणा कर सकते हैं या कुछ पात्र महिलाओं के खातों में प्रतीकात्मक रूप से 2100 रुपए ट्रांसफर कर योजना की शुरूआत भी हो सकती है। यह महिलाओं के लिए उत्सव के दौरान एक बड़ा तोहफा माना जाएगा।

बताया गया है कि तीज महोत्सव में सरकार योजना के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा कर सकती है। लाडो लक्ष्मी योजना के संदर्भ में विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी 5 हजार करोड़ रुपए के बजट की घोषणा पूर्व में ही कर चुके हैं और इस योजना के साथ साथ सरकार अन्य महिला-केंद्रित योजनाओं हर घर हर गृहिणी योजना (500 रुपए में घरेलू गैस सिलैंडर) या लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना (जिन परिवारों में केवल बेटियां हैं, उन्हें पैंशन) के विस्तार की भी घोषणा कर सकते हंै। चूंकि योजना के संदर्भ में जहां सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा ड्राफ्ट मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजा जा चुका है तो वहीं मुख्यमंत्री सैनी भी साफ कर चुके हैं कि योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। योजना के ऐलान के साथ ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!