Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2025 02:28 PM

सोनीपत के रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल में तीन सिक्के निगल लिए।
हरियाणा डेस्क: सोनीपत के रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे ने खेल-खेल में तीन सिक्के निगल लिए। जिसके बाद तीनों सिक्के बच्चे की खाने की नली में फंस गए। एक सिक्का दस रुपए और पांच रुपये के दो सिक्के थे। सिक्के खाने के बाद बच्चे को खाने-पीने में दिक्कत होने लगी।
बुधवार को उसे दिल्ली के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां एक्सरा हुआ। एक्सरे जांच में तीनों सिक्के खाने की नली में फंसे हुए दिखाई दिए। बच्चे को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने एनेस्थीसिया देकर एसोफैगोस्कापी प्रक्रिया के माध्यम सिक्कों को बाहर निकाला। इस प्रक्रिया में लगभग 40 मिनट का समय लगा। अभी बच्चा बिल्कुल ठीक है।
जानें क्या होती है एसोफैगोस्कापी प्रक्रिया
एसोफैगोस्कापी प्रक्रिया एंडोस्कोपी की तरह ही होती है। एक पतली ट्यूब मुंह के माध्यम से अंदर डाली जाती है। स्काप के माध्यम से सिक्कों को बाहर निकाला गया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)