Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jul, 2025 09:31 AM

कर्ण विहार में 12वीं कक्षा के छात्र ने फंदे से लटक कर जान दे दी।
करनाल : कर्ण विहार में 12वीं कक्षा के छात्र ने फंदे से लटक कर जान दे दी। दयाल सिंह कॉलेज में लैक्चरर मां के अनुसार 16 वर्षीय बसंत को सुबह खाना खिलाकर गई थी तो सब कुछ ठीक था। हादसे का खुलासा तब हुआ जब मां अपने कॉलेज से दोपहर बाद घर लौटी तो पंखे से शव लटका मिला। पुलिस की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि लव यू माय फैमिली, लव यू पापा। सब मुझसे प्यार करते थे। मुझे इस जिंदगी से जाना था। आप लोग अच्छे से रहना, मेरी टैंशन मत लेना। बाय-बाय।
गुरुग्राम आई.जी. ऑफिस में पुलिस कर्मी पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि बेटा दयाल सिंह पब्लिक स्कूल में 12वीं का छात्र था और काफी समझदार था। 22 जुलाई को बसंत न तो स्कूल गया व नहीं ट्यूशन। बीते दिन ही बेटे ने 20-20 हजार रुपए राशि की 2 बार मांग की थी जो कि ट्रांसफर कर दिए। पुलिस थाना सैक्टर-32/33 के जांच अधिकारी निरंजन कुमार के मुताबिक मृतक ने सुसाइड में लिखा है कि कक्षा 4 से वह परेशान था और परिवार के साथ शेयर नहीं कर पाया। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या का कारण जानने के लिए मोबाइल डाटा और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)