Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2025 03:42 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए पहुंचे थे। दोनों नेताओं के बीच हरियाणा के मुद्दों को लेकर बातचीत हुई।
चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर किशाऊ बांध एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर चर्चा की। इस मुलाकात के बाद सैनी ने फेसबुक पर लिखा कि ‘आज दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट कर विभिन्न विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। नॉनस्टॉप हरियाणा तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए पूर्णत: तैयार है। इस अवसर पर किशाऊ बांध सहित अन्य महत्त्वपूर्ण विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई और गृह मंत्री जी से दिशा-निर्देश प्राप्त हुए।’ इसके बाद सैनी ने हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में तीन नए आपराधिक कानूनों के संबंध में एक बड़े कार्यक्रम के आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति से भी केंद्रीय मंत्री को अवगत करवाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए तीव्र गति से कार्य किया है। अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को 11वें स्थान से उठाकर चौथे स्थान तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र के रूप में खड़ा है। मीडियाकर्मियों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने बताया कि सी.ई.टी. परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश में 26 व 27 जुलाई को लाखों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि हरियाणा पुलिस में शीघ्र ही कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए भी अधिकारियों को सभी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए हैं।
विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले 11 वर्षों से गरीबों, किसानों, गांवों और शहरों के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रहे हैं, जिससे देश के हर नागरिक का जीवन सरल, सुगम और सशक्त बन रहा है। उन्होंने कहा कि देश में हो रहा तेज़ विकास विपक्ष को हजम नहीं हो रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल में लगभग 4 करोड़ गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है। अब तक 19 किस्तों के माध्यम से लाखों किसानों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है। इन योजनाओं के माध्यम से देश के लगभग 25 करोड़ नागरिक गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं। मुख्यमंत्री ने अपने बिहार दौरे के दौरान एक कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक-एक पंचायत में 700 से 900 तक मकान बनाकर गरीबों को प्रदान किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, देशभर में गरीब परिवारों को हर माह राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही ऐसे नेता हैं, जो गरीबों की चिंता ईमानदारी से करते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ल्ी की स्थिति को बदतर बना दिया था , जिसके कारण वहां की जनता को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, मगर अब दिल्ली में बनी भाजपा सरकार लोगों की कठिनाइयों को दूर करने के प्रयास में जुटी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार दिल्ली सरकार के साथ मिलकर यमुना नदी की स्वच्छता सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं पर समन्वित रूप से कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री सैनी ने प्रधानमंत्री को भी दी बधाई
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार 4078 तक प्रधानमंत्री का कार्यकाल पूरा होने पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बधाई देते हुए फेसबुक पर लिखा कि ‘4,078 दिनों से लगातार अंत्योदय की दिशा में दिन रात अथक परिश्रम कर रहे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई! जन-जन में बेहद लोकप्रिय मोदी जी भारत के दूसरे ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने लगातार सबसे ज्यादा समय तक देशवासियों की सेवा की है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के संघर्षों और बलिदानों से लिखी गई यह अमिट गाथा एक नया इतिहास बनाने की ओर निरंतर अग्रसर है। विकसित भारत का लक्ष्य, वैश्विक नीतियों में दूरदर्शिता, स्वच्छ भारत का प्रयास, भू्रण हत्या पर रोक से मातृशक्ति के सशक्तिकरण, वंदे भारत की गति से राजमार्गों के धुआंधार निर्माण तक, 5 लाख रुपए के नि:शुल्क इलाज से लेकर कोरोना काल में नि:शुल्क राशन तक, फसल बीमा से जीवन ज्योति बीमा तक, भारत ने ऐसे कई ऐतिहासिक पड़ाव तय किए हैं, जिसने देश के बुनियादी ढांचे, डिजिटल क्षेत्र, आर्थिक क्षेत्र, राजनीतिक क्षेत्र, सैन्य विषयों, आत्मनिर्भरता, स्वदेशी उत्पादों समेत अनेक क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन लाए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)