Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jul, 2025 02:27 PM

हरियाणा के प्रसिद्ध हरियाणवी गायक मीता बरोदा पर बीती रात कुछ लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि वे बाल-बाल बच गए।
गोहाना (सुनील जिंदल) :हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के बाद अब हरियाणा कलाकार और गायक मीता बरोदा पर जानलेवा हमला हुआ है। कल देर शाम को मीता बरोदा अपने निर्माणधिन फॉर्म हाउस अपने दो तीन साथियों के साथ वहां खड़ा था तो मंजीत नाम का शख्स अपने 3-4 साथियों के साथ आया और मीता बरोदा पर फायरिंग शुरू कर दिए। मंजीत ने मीता पर दो फायर किए तीसरा फायर करने लगा तो फायर नहीं कर पाया इसी दौरान मीता ने अपनी जान बचाने के लिए मंजीत को दबोच लिया और उसके पास से दो पिस्टल थे वे भी छिन लिए।
जैसे ही इस फायरिंग की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। मीता बरोदा की तरफ से आरोपी मनजीत के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत मिलने के मामला दर्ज कर तलाश शुरू आकर दी है।
मीता बरोदा हरियाणवी गायक और कलाकार ने बताया कि मंजीत जो गांव का ही रहने वाला है उसने राजनीतिक द्वेष भावना के कारण उस पर जान लेवा हमला किया है।
मंजीत कांग्रेस के विधायक इंदराज नरवाल का समर्थक है, जब विधान सभा के चुनाव हो रहे तो मैने एक निर्दलीय उम्मीदवार डॉ कपूर नरवाल के पक्ष में गांव में कार्यक्रम किया था। मंजीत ने उस समय भी कपूर नरवाल के पक्ष में खड़े होने को लेकर चेतावनी दी थी। कल शाम को जब में अपने फॉर्म हाउस बना रहा हूं वहां पर अपने दो तीन साथियों के साथ खड़ा था तो मंजीत एक गाड़ी में अपने तीन चार साथियों के साथ आता वह यह कहता हुआ आया कि मीता के बीच से हट जाओ उसने मेरे ऊपर दो फायर कर दिए जिसके मैं बाल बाल बच गया जब वह तीसरा फायर करने लगा तो वह फायर नहीं हो पाया इतने में मुझे मौका मिल गया मैने उस पर जान बचाने के लिए मुक्के से हमला कर दबोच लिया। उससे दो पिस्टल भी छिन लिए। उसके बाद पुलिस को सूचना दी । पुलिस में मंजीत के खिलाफ जान से मारने के लिए किए फायरिंग की शिकायत दे दी है।
उधर बरोदा थाना पुलिस प्रभारी ने बताया कल हमे देर शाम को गांव बरोदा में फायरिंग की सूचना मिली थी। सूचना और मौके पर पुलिस की टीम और FSL को बुला एक मौके का मुआयना कर लिया गया था। अमित उर्फ मीता ने हमे गांव के ही एक शख्स मंजीत पर फायरिंग करने की शिकायत दी है। इस मामले में शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की आज रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)