Edited By Manisha rana, Updated: 25 Jul, 2025 03:20 PM

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं।
डेस्क : बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। अब एल्विश यादव को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया। दरअसल सोशल मीडिया पर उनकी शादी की खबरें वायरल हो रही हैं। अब हर कोई जानना चाह रहा है कि क्या सच में एल्विश यादव शादी कर रहे हैं? अब कॉमेडियन भारती सिंह ने इस खबर को लेकर एक खुलासा किया है।

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को हाल ही में पैपराज़ी ने स्पॉट किया। हमेशा की तरह भारती सिंह मस्ती भरे मूड में थीं, तभी पैपराज़ी ने उनसे सवाल पूछा पैपराज़ी ने उनसे कहा, “मैम ऐसी खबरें आ रही हैं कि एल्विश यादव शादी कर रहे हैं। इस सवाल पर भारती ने पलटकर पूछा कहां से आ रही हैं खबरें पहले ये बताओ? पैपराजी ने जवाब दिया कि उन्होंने ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के प्रोमो में देखा था कि एल्विश की शादी होने वाली है। इस पर भारती सिंह ने कहा मैंने ही बोला था वो वहीं है। होने वाली है उसकी शादी। इसी साल उसकी शादी हो जाएगी।
हालांकि आपको बता दें कि एलविश यादव किससे शादी कर रहे हैं। फिलहाल इस बात को लेकर कोई भी कंफर्मेशन एक्टर की तरफ से नहीं आई है। अगर शादी की इन खबरों में जरा भी सच्चाई है तो यह देखना काफी खास होगा कि एल्विश कब तक अपनी शादी की न्यूज देते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)