"तीन दिन पहले से चल रहा था हत्या का प्लान", राधिका यादव मर्डर केस में बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका के सनसनीखेज दावा

Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Jul, 2025 04:24 PM

radhika yadav murder case friend himanshika shocking claim on his death

राधिका यादव हत्याकांड को लेकर उसकी करीबी मित्र हिमांशिका का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में हिमांशिका ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि राधिका की हत्या की योजना तीन दिन पहले से बन रही थी।

Radhika Yadav Murder Case: राधिका यादव हत्याकांड को लेकर उसकी करीबी मित्र हिमांशिका का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में हिमांशिका ने कई चौंकाने वाले दावे किए हैं, जिनमें यह भी शामिल है कि राधिका की हत्या की योजना तीन दिन पहले से बन रही थी। हालांकि, राधिका के भाई ने इन सभी दावों को पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद बताया है।

हिमांशिका का दावा: "तीन दिन से रची जा रही थी साजिश

हिमांशिका ने बताया कि 10 जुलाई को उसे एक फ्रेंड का कॉल आया, जिसे उसने रिसीव नहीं किया। इसके बाद जब उसे एक ऑनलाइन आर्टिकल से राधिका की हत्या की खबर मिली, तो वह स्तब्ध रह गई। उसने कहा कि "मैंने तुरंत राधिका को कॉल किया और भगवान से दुआ की कि ये वही राधिका न हो। लेकिन जब कॉल नहीं उठा, तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई।

 

हिमांशिका के मुताबिक, अंतिम संस्कार में जाने के बाद उसने राधिका की बहन से जाना कि उसके पिता दीपक यादव तीन दिन से हत्या की योजना बना रहे थे। आरोप लगाया गया कि पिता ने पहले रिवॉल्वर खरीदी, मां को एक कमरे में बंद किया और भाई को बाहर भेजा। यहां तक कि राधिका के पालतू डॉग "लूना" को भी अलग रखा गया। हिमांशिका ने कहा कि फिर पीछे से उसे पांच गोलियां मारी गईं। कौन पिता अपनी बेटी को इस तरह गोली मारता है? 

"राधिका की सफलता से जलते थे पिता के दोस्त" – एक और दावा

हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के पिता दीपक यादव ने यह कदम अपने चार दोस्तों के बहकावे में आकर उठाया। वह कहती हैं कि उनके दोस्त अक्सर कहते थे कि राधिका छोटे कपड़े पहनने लगी है, मेकअप करती है, और तू उसकी कमाई पर पल रहा है। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि राधिका को 'रील बनाकर पब्लिसिटी' लेने की बात कहने वालों को सोचना चाहिए। अगर वह रील बनाती थी तो उसका इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट क्यों था? उसके सिर्फ 68 फॉलोअर थे। 

राधिका के भाई का पलटवार: "सभी आरोप झूठे हैं"

राधिका यादव के भाई ने मीडिया में चल रही बयानों पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि पिता दीपक यादव को कभी किसी ने ताने नहीं मारे। न ही उन्होंने राधिका को बंधक बनाया था। हिमांशिका द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे सभी दावे बेबुनियाद हैं। उन्होंने हिमांशिका के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि परिवार इस दुखद घटना से पहले ही टूट चुका है, और इस तरह के वीडियो केवल स्थिति को और खराब कर रहे हैं।

पुलिस जांच जारी, सोशल मीडिया पर बहस तेज

फिलहाल पुलिस इस केस की विस्तृत जांच कर रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है। एक ओर कुछ लोग हिमांशिका के दावों को गंभीरता से ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर परिवार की ओर से आए खंडन ने विवाद को और गहरा कर दिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!