Edited By Deepak Kumar, Updated: 11 Jul, 2025 02:16 PM

रियाणा के गुरुग्राम में उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी पिता दीपक यादव की पहली तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Radhika Yadav Murder Case: हरियाणा के गुरुग्राम में उभरती हुई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में नया मोड़ सामने आया है। अब इस सनसनीखेज वारदात के आरोपी पिता दीपक यादव की पहली तस्वीर सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में दीपक यादव पुलिस हिरासत में आंखें झुकाए खड़ा नजर आ रहा है। तस्वीर सामने आने के बाद आमजन में गुस्सा है और लोग सोशल मीडिया पर न्याय की मांग कर रहे हैं। साथ ही इस क्रूर कृत्य की व्यापक रूप से निंदा की जा रही है।
राधिका को मारी गई थीं पांच गोलियां
गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह दीपक यादव ने अपनी बेटी राधिका को लाइसेंसी रिवॉल्वर से पांच गोलियां मारीं। इनमें से तीन गोलियां राधिका की पीठ में लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या का कारण राधिका द्वारा संचालित टेनिस अकादमी को लेकर पिता-पुत्री के बीच चला आ रहा विवाद बताया जा रहा है। जांच में यह भी सामने आया है कि दीपक यादव को समाज में यह कहा जाना बुरा लगता था कि वह अपनी बेटी की कमाई पर निर्भर हैं। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।
पुलिस मांगेगी रिमांड, कई पहलुओं की जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दीपक यादव को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ गुरुग्राम के सेक्टर 56 थाने में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आज दोपहर करीब 2 बजे उसे स्थानीय अदालत में पेश करेगी और रिमांड की मांग करेगी ताकि मामले से जुड़े और तथ्यों की गहराई से जांच की जा सके। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि राधिका की सोशल मीडिया गतिविधियों, निजी संबंधों या अकादमी से जुड़े विवाद में कोई अन्य कारण या व्यक्ति शामिल था या नहीं।
राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी थीं राधिका
राधिका यादव भारत की एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और पुरस्कार हासिल किए। उनकी इस तरह से हुई दुखद मृत्यु ने खेल जगत और समाज दोनों को झकझोर कर रख दिया है। सोशल मीडिया पर खेलप्रेमी, नागरिक और तमाम जाने-माने चेहरे उनकी हत्या को लेकर दुख और गुस्सा व्यक्त कर रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)