Edited By Yakeen Kumar, Updated: 24 Jul, 2025 08:26 PM

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादरी जिला के बाढड़ा कस्बा के गांव झोझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने के साथ ही बाढड़ा हलके के लिए 68 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दादरी जिला के बाढड़ा कस्बा के गांव झोझूकलां को महाग्राम योजना में शामिल करने के साथ ही बाढड़ा हलके के लिए 68 करोड़ की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। सीएम ने गांव झोझू कलां में शहीद अरविंद सांगवान की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद बाढड़ा से विधायक उमेद पातुवास द्वारा आयोजित विकास रैली को संबोधित किया और घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही हरियाणा प्रदेश में पुलिस कर्मियों की भर्तियों के लिए आवेदन मांगें जाएंगे, इसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों को भर्ती संख्या व अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने के आदेश दिए जा चुके हैं।
वहीं 26 व 27 जुलाई को हरियाणा में होने वाली सीईटी परीक्षार्थियों के लिए इस बार विशेष परिवहन सुविधा मिलेगी। खासकर महिला अभ्यार्थियों के साथ एक परिजन को भी नि:शुल्क परिवहन सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा सीएम सैनी ने सीईटी एग्जाम के बाद हरियाणा पुलिस की भर्तियां निकालने का भी ऐलान किया है।
बाढ़ड़ा में बनेगा बिजली सब-डिविजन
मुख्यमंत्री ने बाढड़ा के विधायक उमेद पातुवास द्वारा रखे गए मांगपत्र पर घोषणाएं करते हुए कहा कि झोझू गांव को महाग्राम योजना में शामिल किया जाएगा। बाढड़ा हल्के के विभिन्न गांंवों के कच्चे रास्तों के लिए 5 करोड़ रूपये तथा गांव के अन्य विकास के लिए अतिरिक्त 5 करोड़ रूपये दिए जाएंगे। हल्के के गांव पातुवास में पशु चिकित्सालय बनाया जाएगा। बाढड़ा में बिजली सब-डिविजन बनाया जाएगा, जिसके कार्यालय पर 3 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे। बाढड़ा गांव के ऊपर से गुजरने वाली हाईपरटेंशन तार को हटाने के लिए 3 करोड़ रूपये तथा बाढड़ा में नई अनाज मंडी बनाई जाएगी।
इन गांवों के लिए की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढड़ा हल्के में पब्लिक हैल्थ, फायर बिग्रेड की स्थापना, झोझू को उपमंडल का दर्जा देने, गांव महाराणा व ढ़ाणी फौगाट में स्कूल को 12वीं तक अपग्रेड करने, कलियाणा-दादरी रोड़ को फोरलेन बनाने की फिजिबलिटी चैक कर इन घोषणाओं को भी पूरा किया जाएगा।
1 करोड़ 19 लाख रूपये देने की घोषणा
वहीं मुख्यमंत्री ने बाढड़ृा हल्के की पीडब्ल्यूडी की 40.31 किलोमीटर की 12 सडक़ों को 20 करोड़ 43 लाख रूपये से रिपेयर करवाया जाएगा तथा मार्केटिंग बोर्ड की 13.80 किलोमीटर की 5 सडक़ों, 11.70 किलोमीटर की तीन सडक़ों के रिपेयर के लिए एक करोड़ 19 लाख रूपये देने की घोषणा करते है। इसके अतिरिक्त हल्के की अन्य 21 सडक़ों जिनकी लंबाई 63.9 किलोमीटर है उन्हे भी ठीक करवाया जाएगा। रैली को बाढड़ा विधायक उमेद पातुवास के अलावा दादरी विधायक सुनील सांगवान, मंत्री श्रुति चौधरी व सांसद धर्मबीर सिंह ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम में सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गांव मकड़ानी में अढ़ाई एकड़ में 32 करोड़ से झील बनाई जाएगी, जिससे करीब 10 हजार एकड़ में पानी रिचार्ज हो सकेगा। वहीं बधवाना माईनर के पुर्ननिर्माण पर 40 करोड़ खर्च होंगे और अन्य सिंचाई परियोजनाओं पर 125 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)