Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Jul, 2025 08:05 PM

हरियाणा सीईटी परीक्षा से पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा को पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके कराने के निर्देश दिए गए हैं।
डेस्कः कुछ घंटों के बाद हरियाणा सीईटी परीक्षा होने वाली है। इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बड़े पैमाने पर हरियाणा में CET परीक्षा आयोजित की जा रही है। सभी उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा को पूरी तरह से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ में सीएम ने कहा कि CET परीक्षा के मद्देनजर सभी संवेदनशील परीक्षा केंद्रों और क्षेत्रों में, यदि आवश्यक हो, इंटरनेट सेवाओं को समय पर निलंबित किया जा सकेगा।
सीएम सैनी ने कहा कि इस परीक्षा में लगभग 13.48 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। ऐसे में इन अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक जाने के लिए असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्रों के भंडारण से लेकर परीक्षा केंद्रों पर उनके पहुँचने तक की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी असामाजिक तत्व की उपस्थिति को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या गलत सूचना फैलाने की कोशिश करें, तो तुरंत पहचाना जा सके और उसे रोका जा सके।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)