Edited By Manisha rana, Updated: 24 Jul, 2025 10:54 AM

बीती रात फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में चोरों ने कई घरों के ताले तोड़े। जहां एक ओर सारण थाने की पुलिस रात को कावड़ यात्रियों को सुरक्षा देने में व्यस्त रही, वहीं चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया।
फरीदाबाद (अनिल राठी) : बीती रात फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में चोरों ने कई घरों के ताले तोड़े। जहां एक ओर सारण थाने की पुलिस रात को कावड़ यात्रियों को सुरक्षा देने में व्यस्त रही, वहीं चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे दिया। चोर बीती रात लाखों रुपए की ज्वेलरी एवं नगदी चोरी कर ले गए। इसके अलावा उन्होंने कुछ अन्य घरों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया, परंतु मजे की बात तो यह है कि चोरों ने जिन दूसरे घरों के ताले तोड़े वह घर काफी समय से खाली थे। जिस कारण वहां से चोरों को मायूस ही लौटना पड़ा।
सोनिया शर्मा नामक महिला ने बताया कि वह जवाहर कॉलोनी की डिस्पोजल पर अपना क्लीनिक चलाती हैं और अपने परिवार के साथ जवाहर कॉलोनी में रहती है। पीड़िता ने बताया कि उनके पति किसी काम से गांव गए हुए थे और वह रात को क्लीनिक बंद कर कर अपने माईके चली गई और वहां से सुबह सीधा क्लिनिक आ गई। इसी दौरान उनके पास उनके किसी जानकार का फोन आया कि आपके घर का ताला टूटा है और गेट खुला हुआ है। वह अपने क्लीनिक से अपने घर पहुंची और अंदर जाकर देखा तो सारा सामान तीतर - बीतर हुआ पड़ा है। उनके द्वारा तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर डायल 112 पहुंच गई। साथ ही साथ पीड़िता ने बताया कि इससे कुछ समय पहले उनके क्लीनिक पर भी चोरी की वारदात हुई थी। उस समय भी पुलिस को सूचना दी गई, परंतु आज तक पुलिस ना तो चोरों का कोई सुराग निकाल पाई और ना ही उनका सामान वापिस मिल पाया। अब उनके घर पर भी चोर लाखों की ज्वेलरी और हजारों रुपए चोरी करके ले गए।
यहां पर कहीं ना कहीं पुलिस सवाल का निशान खड़े होते हैं कि रात के समय पुलिस प्रशासन गलियों में गस्त नहीं लगाती जिसका फायदा उठाते हुए चोर इस तरीके की घटनाओं को अंजाम दे जाते हैं। वहीं डायल 112 पीवीआर इंचार्ज ने बताया कि उन्होंने मौके पर पहुंचकर पीड़िता से चोरी की घटना की पूरी जानकारी लेकर संबंधित थाने में मामले को जांच के लिए भेज दिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)