Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 21 Jul, 2025 08:49 PM

सोहना में एक नाबालिग छात्र के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान कुकर्म का मामला सामने आया है। राजीव गांधी पार्क के पास स्थित एक फार्म हाउस की घटना है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्र के बयान पर 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सोहना में एक नाबालिग छात्र के साथ स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान कुकर्म का मामला सामने आया है। राजीव गांधी पार्क के पास स्थित एक फार्म हाउस की घटना है। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्र के बयान पर 6 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी के अनुसार राजीव गांधी पार्क के समीप एक फार्म हाउस में स्विमिंग पूल बना हुआ है। जहां पर कुछ बच्चे नहा रहे थे। आरोपी शाकिर जो मरम्मत करने का काम करता है। इसी दौरान वह नहाने के लिए पहुंचा। उसकी नजर नाबालिग छात्र पर पड़ी। उसने छात्र को डराना धमकाना शुरू कर दिया।
स्विमिंग पूल में नहाने के पैसे मांगे:
आरोपी ने स्विमिंग पूल में नहाने के पैसे मांगे। जब छात्र ने मना किया तो उसने उसके साथ जबरन कुकर्म कर डाला। जब छात्र घर पहुंचा तो उसने सारी बातें अपनी मां को बताई। जिस पर परिजनों ने शिकायत सोहना थाने में दी। थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि आरोपी शाकिर के खिलाफ पीडि़त के बयान पर 6 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया हे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया है।