Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 26 Aug, 2025 09:26 PM

ऑपरेशन आक्रमण के तहत गुड़गांव पुलिस की टीमों ने 35 पीओ व बेलजंपर सहित 119 आरोपियों को काबू किया। वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, गांजा, चाकू व नकदी बरामद की।
गुड़गांव,(ब्यूरो): ऑपरेशन आक्रमण के तहत गुड़गांव पुलिस की टीमों ने 35 पीओ व बेलजंपर सहित 119 आरोपियों को काबू किया। वहीं पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब, गांजा, चाकू व नकदी बरामद की। प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार व पुलिस कमिश्रर गुड़गांव विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार गुड़गांव पुलिस के डीसीपी की देखरेख में मंगलवार की सुबह छह घंटे ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया। जिसमें गुड़गांव कमिश्ररी की सभी क्राइम ब्रांच, थाना प्रभारी, पुलिस चौकी प्रभारियों सहित कुल 186 पुलिस टीमों ने चोरी करने वाले आरोपियों, अवैध शराब रखने/बेचने वालों, अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने वालों, जुआ खेलने/खिलाने वालों, वांछित अपराधियों, साईबर ठगी सहित विभिन्न अपराधों में संलिप्त/सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
इस विशेष अभियान में पुलिस के कुल 879 पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों की कुल 186 पुलिस टीमें गठित की गई। जिन्होंने सुबह करीब छह बजे से दोपहर 12.00 बजे तक एक ही समय पर एकजुट होकर विभिन्न स्थानों पर ऑपरेशन आक्रमण के तहत अपराधियों/अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 35 उद्घघोषित अपराधियों/जमनोत्तर अपराधियों व विभिन्न अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त/सक्रिय कुल 119 आरोपियों को काबू किया। पुलिस द्वारा इस ऑपेरशन के दौरान विभिन्न प्रकार के अपराधों में संलिप्त अपराधियों को काबू करके उनके खिलाफ कुल 48 केस दर्ज किए गए।
पुलिस टीमों ने चोरी करने के मामले में दो आरोपी, सेंधमारी के मामले में दो आरोपी, वाहन चोरी करने वाले दो आरोपी, हत्या करने के मामले में एक आरोपी को व अन्य अपराधिक अभियोगों/मामलों में संलिप्त 30 आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं गुमशुदा/लापता हुई दो लड़कियों को भी ढूंढा गया। अभियान के दौरान काबू/गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जा से अवैध शराब 475.75 बोतल देशी शराब, 75 बोतल अंग्रेजी शराब व 57 बोतल बीयर, 02.54 किलोग्राम गांजा, एक चाकू व 7,,80 रुपए नकदी बरामद की गई। वहीं ब्लैक फिल्म वाहनों के 66 चालान, ट्रिपल राईडिंग सवारी के 160 चालान, गलत लेन में ड्राईव करने वाले 562 वाहन चालकों/मालिकों के चालान भी किए गए और 6 वाहनों को जब्त किया गया।
ऑपरेशन आक्रमण को लेकर पुलिस कमिश्रर विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने व अपराधों पर लगाम लगाने के लिए समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाती है। भविष्य में भी इस प्रकार से अभियान जारी रहेंगे। गुरुग्राम पुलिस लोगों से अपील करती है कि सदैव कानून की पालना करें और किसी भी प्रकार के अपराध व अपराधी की जानकारी होने पर उसकी सूचना तुरन्त किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें।