Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 09:56 PM

देश में रियल एस्टेट बाज़ार लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। जिसमें हरियाणा की एक सोसाइटी इन दिनों छाई हुई है...
हरियाणा डेस्क : गुरुग्राम का रियल एस्टेट बाज़ार लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा है। आज यह शहर देश के उन चुनिंदा महानगरों में शामिल हो गया है, जहां आम आदमी के लिए घर खरीदना लगभग नामुमकिन होता जा रहा है। करोड़ों में बिकने वाले फ्लैट्स के बीच अब एक और बड़ी खबर सामने आई है- गुरुग्राम की मशहूर DLF ‘द कैमेलियास’ (The Camellias) सोसायटी में एक ब्रिटिश बिजनेसमैन ने करीब 100 करोड़ रुपये का आलीशान फ्लैट खरीदा है।
इस फ्लैट का आकार किसी आम अपार्टमेंट जैसा नहीं, बल्कि लगभग 11 हजार वर्ग फीट का है, जो करीब 4 टेनिस कोर्ट के बराबर जगह में फैला है। इसमें 6 विशाल बेडरूम हैं, हर कमरे के साथ लग्जरी बाथरूम और आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। फ्लैट का इंटीरियर भी खास है, जिसे करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। सफेद थीम, शीशे की कलाकारी और गोल्डन डेकोरेशन इसे रॉयल लुक देते हैं।
AI टेक्नोलॉजी और 7-स्टार जैसी सुविधाएं
‘द कैमेलियास’ को सिर्फ एक सोसायटी नहीं, बल्कि लक्ज़री लाइफस्टाइल का प्रतीक माना जाता है। यहाँ AI टेक्नोलॉजी से घर के कई काम ऑटोमैटिक कंट्रोल किए जा सकते हैं, जैसे लाइटिंग और टेम्परेचर। सोसायटी में रहने वालों को 7-स्टार होटल जैसी सुविधाएं मिलती हैं। जिसमें क्लब हाउस, स्विमिंग पूल, जिम, बच्चों के लिए डे-केयर और हाई-लेवल सिक्योरिटी।
गुरुग्राम का सबसे पॉश इलाका

यह सोसायटी शहर के सबसे महंगे इलाकों में से एक, गोल्फ कोर्स रोड पर स्थित है। आसपास इंटरनेशनल स्कूल, बिजनेस हब और शॉपिंग सेंटर मौजूद हैं। खास बात यह भी है कि अपार्टमेंट से अरावली की हरी-भरी पहाड़ियां दिखाई देती हैं। यही वजह है कि कई इंडस्ट्रियलिस्ट, फिल्मी सितारे और हाई-प्रोफाइल शख्सियतें यहां घर खरीद चुकी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)