हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र: पूर्व विधायकों के लिए सीएम सैनी का बड़ा ऐलान, मिलेगा मेडिकल अलाउंस

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 08:17 PM

haryana assembly monsoon session cm saini announcement for former mlas

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र की कार्यवाही स्थगित करने से पहले हरियाणा विधानसभा सदस्य (वेतन, भत्ते एवं पेंशन) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया। इस विधेयक के अंतर्गत अब पूर्व विधायकों को हर माह ₹10,000 का मेडिकल अलाउंस दिया जाएगा।

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही मंगलवार को कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। सदन की कार्यवाही स्थगित करने से पहले हरियाणा विधानसभा सदस्य (वेतन, भत्ते एवं पेंशन) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया। इस विधेयक के अंतर्गत अब पूर्व विधायकों को हर माह ₹10,000 का मेडिकल अलाउंस दिया जाएगा। यह निर्णय छोटे-मोटे मेडिकल बिलों के भुगतान को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सदन में एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वाले 121 लोगों के परिवारों को हरियाणा सरकार में उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। यह घोषणा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह वर्ष हिंद की चादर एवं नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी वर्ष है। सदन ने उनके अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए हरियाणा की जनता की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सदन ने 1675 में दिल्ली के चांदनी चौक पर धर्म और अंतरात्मा की स्वतंत्रता के लिए दिए गए उनके बलिदान को याद किया।

इससे पहले, कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया। उन्होंने सरकार से CET परीक्षा में कथित अनियमितताओं और पेपर स्तर में असमानता जैसे मुद्दों पर जवाब मांगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!