Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 05:45 PM

रोहतक में सेक्टर 6 के एक बाग में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से पेड़ काटने के विरोध में बुजुर्ग राजबीर राठी पेड़ पर रस्सी लेकर चढ़ गया और कहने लगा कि अगर किसी पेड़ को काटने की कोशिश की, तो वह पेड़ पर ही आत्महत्या कर लूंगा।
डेस्कः रोहतक में सेक्टर 6 के एक बाग में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से पेड़ कटाई को लेकर एक बुजुर्ग ने अनोखा विरोध किया। दरअसल, पेड़ काटने के विरोध में बुजुर्ग राजबीर राठी पेड़ पर रस्सी लेकर चढ़ गया और कहने लगा कि अगर किसी पेड़ को काटने की कोशिश की, तो वह पेड़ पर ही आत्महत्या कर लूंगा।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 6 में बाग की जमीन का मामला कोर्ट में पेंडिंग है। बुजुर्ग राजबीर राठी ने इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी हुई है। पहले इस केस को हाईकोर्ट में ले जाया गया था, लेकिन राजबीर राठी हार गए थे और कोर्ट ने HSVP के पक्ष में फैसला सुनाया था। HSVP अधिकारियों ने बाग में पेड़ों को काटने की तैयारी की, जिसका राजबीर राठी ने विरोध किया है।
राजबीर राठी के अनुसार हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने NGT कोर्ट में कहा था कि बाग में 1500 पेड़ हैं, जिनका एफिडेविट भी दिया हुआ है कि फलदार पौधों को शिफ्ट किया जाएगा, लेकिन विभाग ने बीती शाम को बिना सूचना दिए करीब 200 पेड़ काट दिए। ये सरासर नियमों का उल्लघंन है। उन्होंने कहा कि जमीन के साथ-साथ 1500 पेड़ों का सवाल भी है। अगर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से अगर कार्रवाई नहीं रोकी गई, तो वह पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लूंगा और इसकी जिम्मेदारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग की होगी।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के SDO कृष्ण कुमार ने बताया कि पेड़ हटाने की कार्रवाई कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस जमीन को प्लॉट्स के लिए खाली करवाना जरूरी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)