Edited By Yakeen Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 07:29 PM

सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को अब हरियाणा सरकार नौकरी देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है।
चंडीगढ़ : सिख दंगों के पीड़ितों को अब हरियाणा सरकार नौकरी देगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में इसकी घोषणा की है। सीएम सैनी ने कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों के दौरान जान गंवाने वालों के परिजनों को हरियाणा सरकार में यथोचित नौकरी मिलेगी। बता दें कि सिख विरोधी दंगों के दौरान हरियाणा के 121 लोगों की मौत हुई थी।
सीएम सैनी ने सदन में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वाले 121 लोगों के परिवारों के सदस्यों को हरियाणा सरकार में उनकी सहमति से प्राथमिकता के आधार पर नौकरी देंगे। सिख दंगों में 20 गुरुद्वारों, 221 मकानों, 154 दुकानों, 57 फैक्ट्रियों, 3 रेल डिब्बों और 85 वाहनों को जला दिया गया था।
सीएम सैनी ने कहा कि पीड़ित परिवारों को आपसी सहमति से जिला उपायुक्तों के माध्यम से मुख्य सचिव हरियाणा सरकार को भिजवाने का अनुरोध करता हूं। इस बारे में सरकार की ओर से पत्र द्वारा हिदायतें शीघ्र ही जारी कर दिए जाएंगे।
तीन मुख्य बातें-
1. हरियाणा गुरु तेग बहादुर साहिब पर प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य बन गया है।
2. विपक्ष ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया और इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
3. 1984 के सिख विरोधी दंगों में मारे गए परिवारों के बच्चों को सरकारी नौकरी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)