Edited By Manisha rana, Updated: 25 Aug, 2025 03:14 PM

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को आज व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश किया गया। ज्योति मल्होत्रा की आज दसवीं पेशी थी। ज्योति को जेएमआईसी सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया।
हिसार (विनोद सैनी) : पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को आज व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश किया गया। ज्योति मल्होत्रा की आज दसवीं पेशी थी। ज्योति को जेएमआईसी सुनील कुमार की अदालत में पेश किया गया। ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि आज भी उन्हें चार्जशीट की कॉपी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि चार्जशीट की कॉपी लेने के लिए वह अदालत में याचिका लगाएंगे।
वकील कुमार मुकेश ने कहा कि ज्योति की अगली सुनवाई 2 सितंबर को होगी जिसमें ज्योति को व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा।आज ज्योति को चार्जशीट की कॉपी सौंपने के लिए ही पेश किया गया था, परंतु उन्हें यह कॉपी नहीं मिली। पुलिस द्वारा एक और एप्लीकेशन लगाई गई है। वकील ने कहा कि जिस तरीके से पुलिस द्वारा देरी की जा रही है उससे प्रतीत होता है कि इस केस में उन्हें कुछ खास नहीं मिला। उन्होंने कहा कि आज तक यह नहीं देखा गया है कि पुलिस ने इसलिए एप्लीकेशन लगाई है कि चालान में कुछ डॉक्यूमेंट नहीं लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चालान अगर 100 पेज से अधिक का बना है तो उसकी डिजिटल कॉपी दी जाएगी। 17 मई को ज्योति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)