Edited By Isha, Updated: 24 Aug, 2025 01:48 PM

नाबालिगा की अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल व दुष्कर्म करने के आरोपी दुर्गा कालोनी रेवाड़ी निवासी नमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है।जांचकर्त्ता ने बताया कि एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था
डेस्क: नाबालिगा की अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल व दुष्कर्म करने के आरोपी दुर्गा कालोनी रेवाड़ी निवासी नमन श्रीवास्तव को गिरफ्तार किया है।जांचकर्त्ता ने बताया कि एक युवती ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पास गत वर्ष जनवरी माह में इंस्टाग्राम पर नमन श्रीवास्तव की फ्रेंड रिक्वैस्ट आई थी।
पूछताछ करने पर उसने खुद को युवती की एक दोस्त का परिचित बताया। इस पर युवती ने रिक्वैस्ट स्वीकार कर ली और दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई। इसके बाद गत वर्ष 7 फरवरी को युवक ने युवती को शहर स्थित एक कैफे में मिलने बुलाया। युवक ने उसे बहकाकर अश्लील फोटो खींची और उसके कई बार कहने पर भी डिलीट नहीं की। इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर युवक ने युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और जबरन शारीरिक संबंध बनाए।
विरोध करने पर उसने धमकाया कि यदि उसकी बात नहीं मानी तो तस्वीरें सार्वजनिक कर देगा। युवती ने बताया कि आरोपी ने कई बार रास्ते में रोककर व घर पर आकर मारपीट कर दबाव बनाया। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर रेवाड़ी में मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।