LIVE UPDATE: सिख विरोधी दंगों के पीड़ितों को हरियाणा सरकार देगी नौकरी, सदन की कार्यवाही कल के लिए स्थगित

Edited By Deepak Kumar, Updated: 25 Aug, 2025 07:27 PM

haryana vidhan sabha monsoon session second day check here

हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

डेस्कः हरियाणा विधानसभा में मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दूसरे दिन सदन में हरियाणा विधानसभा सदस्य (वेतन, भत्ते एवं पेंशन सदस्य) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया। जिसके बाद अब पूर्व विधायकों को 10 हजार रुपए का मेडिकल अलाउंस दिया जाएगा। सरकार ने यह फैसला छोटे मेडिकल बिलों के लिए किया है।

इसके अलावा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में जान गंवाने वाले 121 लोगों के परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने की घोषणा की। 

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में ऊर्जा मंत्री अनिल विज के छोटे भाई राजेंद्र विज को अधरंग की शिकायत होने के कारण फोर्टिस में उपचाराधीन है। इसके चलते अनिल विज सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए हैं। स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बताया कि अनिल विज के छोटे भाई को ब्रेन स्ट्रोक (पैरालिसिस) आया है। वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं। इस कारण से वह सदन की कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो पाए।

सत्र से पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों ने अपने-अपने विधायक दल की बैठकें बुलाई हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक दोपहर 12:30 बजे प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई, जबकि भाजपा विधायक दल की बैठक दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में हो रही है। कांग्रेस ने आज भारतीय चुनाव आयोग (ECI) के खिलाफ "वोट चोरी" के मुद्दे पर प्रदर्शन करने की घोषणा की है। इसके चलते सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा जोरदार विरोध की संभावना है।

22 अगस्त में छह बार स्थगित हुई थी विधानसभा

भिवानी की महिला शिक्षक मनीषा की मौत का मामला आज भी सदन में गरमाया रह सकता है। इससे पहले, 22 अगस्त को सत्र के पहले दिन कांग्रेस ने मनीषा की मौत और प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हंगामा किया था, जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही छह बार स्थगित करनी पड़ी थी। हालांकि बाद में मनीषा के पिता ने एक वीडियो जारी कर राजनीतिक दलों से इस मामले में राजनीति न करने की अपील की थी।

हरियाणा विधानसभा सत्र की अपडेट-

 

सदन की कार्यवाही कल के लिए स्थगित

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की।

सदन में श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकारी प्रस्ताव पेश किया। यह प्रस्ताव श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पेश किया गया। उन्होंने कहा कि यह वर्ष नौवें सिख गुरु एवं हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी वर्ष है। सदन उनके अद्वितीय बलिदान के प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त करते हुए हरियाणा की जनता की ओर से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। सदन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी द्वारा आस्था और अंतःकरण की स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा के लिए नवंबर 1675 में दिल्ली के चांदनी चौक में दिए गए उनके जीवन के सर्वोच्च बलिदान का स्मरण करता है।

पूर्व विधायकों को मिलेगा 10 हजार अलाउंस 

सदन में हरियाणा विधानसभा सदस्य (वेतन, भत्ते एवं पेंशन सदस्य) संशोधन विधेयक, 2025 पारित किया गया, जिसके बाद अब पूर्व विधायकों को 10 हजार रुपये का मेडिकल अलाउंस दिया जाएगा। सरकार ने यह फैसला छोटे मेडिकल बिलों के लिए किया है।

अरोड़ा की गुरु तेग बहादुर के नाम पर यूनिवर्सिटी की मांग

थानेसर से कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा ने सदन में गुरु तेग बहादुर के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का नाम रखने की मांग की।

सदन की कार्यवाही आधे घंटे के लिए बढ़ी

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए बढ़ाने का ऐलान किया।

2 नए बिल पेश किए गए

हरियाणा में आज सदन में दो नए बिल पेश किए गए। हरियाणा प्रबंधन का नागरिक सुविधाएं और बुनियादी ढांचे की कमी नगर निगम क्षेत्र (विशेष प्रावधान) संशोधन विधेयक, 2025 और हरियाणा का सामान और सेवा कर (संशोधन) बिल, 2025।

इसके अलावा, 3 बिलों को पुनर्स्थापित करने के लिए सदन पटल पर रखा गया। इनमें हरियाणा विधान विधानसभा (वेतन, भत्ते एवं पेंशन सदस्य) संशोधन विधेयक, 2025, हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग (संशोधन) विधेयक, 2025, और हरियाणा प्रबंधन का नागरिक सुविधाएं और बुनियादी ढांचे की कमी वाले क्षेत्र नगरपालिका क्षेत्र के बाहर (विशेष प्रावधान) संशोधन विधेयक, 2025 शामिल हैं।

सीईटी परीक्षा पर केहरवाला ने पूछे सवाल, सीएम सैनी ने दिए जबाव

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि कॉन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) में ध्यानाकर्षण सूचना के लिए शीशपाल केहरवाला को आमंत्रित किया। केहरवाला ने कहा कि सीईटी परीक्षा में अनियमितताओं तथा पेपर लेवल में असमानता से संबंधित सवालों पर सरकार जवाब दे।

सीएम नायब सैनी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि सीईटी एग्जाम की हरियाणा के लोगों ने खूब प्रशंसा की है। सीईटी एग्जाम के लिए हमने जो व्यवस्था की है, वह छोटी व्यवस्था नहीं है। उन्होंने बताया कि साढ़े तेरह लाख युवाओं ने इस एग्जाम के लिए आवेदन किया था, जिसमें से 12 लाख से अधिक युवाओं ने एग्जाम दिया। उन्होंने इस एग्जाम के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

सीएम ने कहा कि पहली बार सभी बच्चों को परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं हुई। उन्होंने खुशी जताई कि कई जिलों में 92% तक युवाओं ने एग्जाम दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने संकल्प पत्र में जो वादा किया था, वह हमने इस सीईटी एग्जाम को कराकर पूरा किया है।

सीएम ने कहा कि जब कोई प्रतियोगी परीक्षा कई सत्रों में कराई जाती है तो बहुत दिक्कत आती है। सीएम ने कहा कि इसको देखते हुए हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा नॉर्मलाइजेशन फार्मूला लागू करने की सूचना दी गई है। मैं सदन में ये सूचना देना चाहता हूं कि 26 तारीख को कुछ एग्जाम सेंटरों में इंटरनेट की दिक्कत आई थी, लेकिन उसको सही होने के बाद युवाओं का वेरिफिकेशन कर दिया गया।

कांग्रेस विधायक ने सवाल किया कि इस बार का एग्जाम तीन साल बाद कराया गया, क्या अब सरकार हर साल इसको कराएगी। विधायक ने कहा कि हमारे एससी और बीसी के युवाओं को अपना प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने दिया। आयोग ने कहा था कि हम इसके लिए पोर्टल खोलेंगे, लेकिन अभी तक वह शुरू नहीं हो पाया है।

सीएम ने कहा, क्योंकि आज हरियाणा प्रदेश ने इस सीईटी एग्जाम की प्रशंसा की है। मैं देख रहा था कि सोशल मीडिया पर एक एक बच्चे को जा रहे थे पूछने कि आपको कोई दिक्कत तो नहीं हुई। मैंने एग्जाम के दिन कई यूट्यबर्स की खबरें देखीं, लेकिन एक भी बच्चे ने एग्जाम को लेकर कोई भी दिक्कत नहीं होने की बात कही।

सीएम की इस बात को सुनकर विपक्षी दल के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सीएम ने कहा कि मैं आपकी एक एक बात का जवाब दूंगा। स्पीकर ने कहा कि यदि चीफ मिनिस्टर जवाब दे रहे हैं, तो आपको सुनना ही होगा।

अर्जुन चौटाला ने जलभराव पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा

रानियां से INLD विधायक अर्जुन चौटाला ने अपना ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में जलभराव की समस्या है, जिससे किसानों की फसलें खराब हो गई हैं और पशुओं के लिए कोई चारा भी नहीं बचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने सरकार से सदन में इस समस्या का समाधान करने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि जिन जिलों में फसलें खराब हुई हैं, वहां पर सरकार की ओर से किसानों को कोई राहत नहीं दी गई है।

इसका जवाब देते हुए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने बताया कि जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए काम चल रहा है। बाढ़ नियंत्रण के लिए सरकार की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। बाढ़ और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं पूरी कर ली गई हैं।

26 अगस्त को सभी विधायकों से मिलेंगे गर्वनर: CM

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गवर्नर प्रोफेसर असीम घोष ने सभी विधायकों से मिलने की इच्छा जाहिर की है। इसलिए, 26 अगस्त को दोपहर एक बजे एक कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा में ही रखा गया है। सभी से अनुरोध है कि सभी विधायक इस कार्यक्रम में शामिल हों।

स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने शून्यकाल समाप्ति की घोषणा की।

8 गांवों में पानी की कमी: कलायत विधायक

कलायत से कांग्रेस विधायक विकास सहारण ने शून्यकाल के दौरान रामगढ़ में स्टेडियम बनाने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि 2017 में जो घोषणाएं की गई थीं, उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा के आठ गांव ऐसे हैं, जहां पानी की बहुत दिक्कत है और लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कॉलेज बनाने की भी मांग रखी।
 
डबवाली को जिला बनाए सरकार: आदित्य देवीलाल

डबवाली से INLD विधायक आदित्य देवीलाल ने कहा कि डबवाली को पुलिस जिला तो घोषित कर दिया गया है, और इसके लिए कमेटी भी बनाई गई है। उनकी पहले से ही मांग रही है कि डबवाली को जिला बनाया जाए और सरकार को उनकी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके गांव में जलभराव की समस्या बनी हुई है। उन्होंने प्रशासन से बार-बार इसकी शिकायत की है, लेकिन अभी तक इस समस्या से निजात नहीं मिल पाई है। उन्होंने सरकार से जल्द से जल्द इस समस्या को दूर करने की मांग की।

प्रदेश में कानून व्यवस्था खराबः मुलाना विधायक

मुलाना से कांग्रेस विधायक पूजा ने सत्र में कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो गई है। आज राज्य में खुलेआम मर्डर हो रहे हैं, फिरौतियां मांगी जा रही है और पूरे प्रदेश में दहशत का माहौल बनाया जा रहा है। कांग्रेस विधायक ने सवाल किया कि बेटियां सुरक्षित नहीं हैं, और मौजूदा सरकार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में विफल रही है।

साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है। प्रदेश में 21 हजार पुलिस के पद खाली पड़े हुए हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक एक भी भर्ती नहीं की है। मांग की कि इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की जाए।

9 हजार एकड़ में जलभराव: रघुवीर कादियान

बेरी से कांग्रेस विधायक रघुवीर कादियान ने पूरे प्रदेश में जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनकी विधानसभा के गांवों में 9 हजार एकड़ कृषि भूमि में जलभराव हो रखा है, जिससे किसानों ने जो फसलें बोई थीं, वे खराब हो चुकी हैं। उन्होंने सरकार से किसानों को इस समस्या से निजात दिलाने और उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग की।

इसके साथ ही, उन्होंने पूरे प्रदेश में दलित समाज के लिए चौपालें बनाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री 9 साल पहले लड़कियों के कॉलेज बनाने की घोषणा करके आए थे, लेकिन यह घोषणा अभी तक पूरी नहीं हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से इसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की।

विधानसभा की सड़क राज्य में नहीं आती: बलराम दांगी

महम से कांग्रेस विधायक  ने कहा कि महम में सड़कों का बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी ने सदन में छह महीने पहले यह घोषणा की थी कि 6 महीने के भीतर सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दिया जाएगा, लेकिन मुझे लगता है कि महम विधानसभा शायद हरियाणा में नहीं आती, इसलिए यहां की गड्ढे वाली सड़कें अभी तक सही नहीं की गई हैं।

दिव्यांगों को 5 हजार पेंशन मिलेः जरनैल 

रतिया से कांग्रेस के विधायक जरनैल सिंह ने सदन में दिव्यांग पेंशन का मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से मांग की कि दिव्यांगों को 5 हजार रुपए मासिक पेंशन दी जाए। इसके साथ ही उन्हें रोडवेज बसों में मुफ्त सफर करने के लिए पास दिए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने मनरेगा स्कीम को दोबारा शुरू करने और मिड डे मील वर्करों का बकाया पैसा सरकार द्वारा जारी करने की मांग की।

कांग्रेस विधायक मामन खान ने पंचायतों का मुद्दा उठाया

फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान ने शून्यकाल में मेवात की पंचायतों और सरपंचों के साथ भेदभाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पंचायतों के फिरनी के टेंडर रद्द कर दिए गए हैं। मैं सरकार से पूछना चाहता हूं कि ये टेंडर दोबारा कब शुरू होंगे। पंचायतों का फंड तक सरकार ने रोक दिया है। 42 पंचायतों का फंड सरकार कब जारी करेगी।

  • हरियाणा विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त हुई। अब शून्य काल चलेगा।

ऊर्जा मंत्री अनिल विज के छोटे भाई राजेंद्र विज को अधरंग की शिकायत होने के कारण फोर्टिस में उपचाराधीन है। इसके चलते अनिल विज सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए हैं।

स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हो चुकीः गीता भुक्कल

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने कहा कि राज्य में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी हैं। मैंने पहले भी ऐसे स्कूल की बिल्डिंग का मुद्दा उठाया था। सरकार क्या राजस्थान जैसी घटना का इंतजार कर रही है। भुक्कल ने अपनी झज्जर विधानसभा के ऐसे स्कूल का नाम भी बताए। इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ने बताया कि सरकार ऐसे स्कूल को गिरवा रही है। नए भवन के लिए निविदाएं निकाली जा रही हैं।

यमुना सफाई पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिया जवाब

अभी तक जो दिल्ली में सरकार थी, वो विपक्ष के समर्थन की समर्थन की सरकार थी। वहां अब मौजूदा दिल्ली सरकार ने हरियाणा के साथ मिलकर यमुना नदी की सफ़ाई का कार्य शुरू किया है। 

यमुना की सफाई का संज्ञान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लिया है। केंद्रीय जल मंत्री की अध्यक्षता में दिल्ली की मुख्यमंत्री और मेरे बीच एक महत्वपूर्ण बैठक भी हुई है। मां यमुना की स्वच्छता और पुनरुद्धार के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बीते चार महीनों में 16,000 मीट्रिक टन कचरा यमुना से हटाया गया है।

कांग्रेस संसदीय मर्यादा भूल चुकी है: महिपाल ढांडा

संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा ने सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब संसदीय मर्यादा को भूल चुकी है। चुनाव आयोग ने नियमानुसार वोटर लिस्ट को अपडेट किया है, जिसमें अवैध घुसपैठियों के नाम हटाए गए हैं।

ढांडा ने आरोप लगाया कि विपक्ष घुसपैठियों के वोटों के सहारे सरकार बनाना चाहता है, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा, “क्या घुसपैठियों के वोट बनाना जरूरी है? कांग्रेस की मंशा देश को कमजोर करने की है। लोकसभा और राज्यसभा में भी उन्होंने केवल तमाशा किया।” उन्होंने यह भी दावा किया कि अब अपराधों का पता 24 घंटे में लगाया जा रहा है, जबकि पहले तो एफआईआर तक दर्ज नहीं होती थी।

गुरुग्राम कैनाल में प्रदूषण का मुद्दा उठा

कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सदन में गुरुग्राम कैनाल में प्रदूषण का मुद्दा उठाया। उनके प्रश्न का उत्तर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने दिया। हालांकि आफताब जवाब से संतुष्ट नहीं हुए, जिसके बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी ने उन्हें आश्वस्त किया कि कैनाल को जल्द ही प्रदूषणमुक्त किया जाएगा।

सीएम ने जानकारी दी कि दिल्ली में अब तक 16,000 टन कचरा साफ किया जा चुका है। प्रधानमंत्री स्वयं इस अभियान को लेकर संकल्पबद्ध हैं। साथ ही, सरकार यमुना नदी को साफ करने के लिए 11 और स्थानों पर एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) लगाने की योजना पर काम कर रही है।

  • MLA मामन खान ने बूचड़खानों का मुद्दा उठाया। इस पर उन्होंने कहा कि 8 किमी तक जनता शांति से नहीं सकती है। इस पर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने जबाव देते हुए कहा कि बूचड़खानों में कमी मिलने पर जुर्माना लगाया गया है।
  • चंडीगढ़ प्रदेश कार्यालय में हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग हो रही है। इस मीटिंग की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!