Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 19 Aug, 2025 08:15 PM

सेक्टर 5 थाना एरिया की एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में डकैती करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सोनीपत के रहने वाले मोहन उर्फ मोहना, सन्नी उर्फ सुनील व करनाल निवासी राहुल उर्फ बेहरा के रूप में हुई।
गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर 5 थाना एरिया की एक गोल्ड लोन फाइनेंस कंपनी में डकैती करने के मामले में गुड़गांव पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान सोनीपत के रहने वाले मोहन उर्फ मोहना, सन्नी उर्फ सुनील व करनाल निवासी राहुल उर्फ बेहरा के रूप में हुई। आरोपियों से प्रारम्भिक पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मिल कर इस घटना को अंजाम दिया गया था।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
आरोपियों ने बताया कि ये सभी आरोपी एक बोलेरो गाड़ी में सवार होकर आए थे, परन्तु गोल्ड फाइनेंस कंपनी से कुछ दूर इनकी गाड़ी खराब हो गई तो इनका एक साथी उस गाड़ी को वापस लेकर चला गया और ये वारदात करने गोल्ड फाईनेंस कम्पनी में चले गए। वारदात के समय इनके कुछ साथी कम्पनी के अंदर चले गए व कुछ साथी निगरानी के लिए बाहर खड़े हो गए। योजनानुसार इन्होंने उपरोक्त अभियोग की लूट की वारदात को अंजाम दिया और वहां से भाग गए।
एसीपी क्राइम-2 मुकेश कुमार की माने तो आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर सामने आया कि आरोपी मोहन उक्त के खिलाफ हत्या करने का प्रयास व शस्त्र अधिनियम के तहत 6 केस सोनीपत में दर्ज है। आरोपी सन्नी के खिलाफ मारपीट, लड़ाई-झगड़ा करने के 3 केस सोनीपत में दर्ज है। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आरोपियों को कल अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि 16 अगस्त को शीतला माता रोड स्थित मणपुरम गोल्ड लोन कंपनी में हथियारबंद बदमाशों में ऑडिटर बनकर कंपनी में प्रवेश किया। यहां मौजूद कर्मचारियों को बंधक बनाया ओर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने वाले कर्मचारियों को आरोपियों ने बंदूक का बट मारकर घायल कर दिया। यहां से आरोपियों ने करीब साढ़े 8 किलो सोना और साढ़े 8 किलो कैश लूट लिया था और फरार हो गए थे। जाते हुए बदमाशों ने आरोपियों को सेफ रूम में बंद कर दिया था। सूचना मिलते ही सेक्टर 5 थाना पुलिस सहित अधिकारी मौके पर पहुचे ओर जांच शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंपनी के कर्मचारियों को सेफ रूम से बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा था। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में थाना पुलिस सहित अपराध शाखा सेक्टर 10 पुलिस को सौंपी थी, जिसके बाद पुलिस ने मामले में इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को रिमांड पर लिया जा रहा है। रिमांड के दौरान आरोपियों से जो थी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।