Edited By Isha, Updated: 19 Aug, 2025 03:45 PM

रेवाड़ी-हिसार रेलमार्ग पर चरखी दादरी जिले के घिकाड़ा गांव के समीप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घिकाड़ा गांव निवासी चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतक संदीप (38) शादीशुदा था जबकि छोटा चचेरा भाई मनदीप (30) अविवाहित था
चरखी दादरी( पुनीत): रेवाड़ी-हिसार रेलमार्ग पर चरखी दादरी जिले के घिकाड़ा गांव के समीप पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से घिकाड़ा गांव निवासी चचेरे भाइयों की मौत हो गई। मृतक संदीप (38) शादीशुदा था जबकि छोटा चचेरा भाई मनदीप (30) अविवाहित था। दादरी जीआरपी पुलिस टीम ने नागरिक अस्पताल में दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 38 वर्षीय संदीप और 35 वर्षीय मंदीप दोनों चचेरे भाई आज सुबह धान की फसल में सिंचाई के लिए खेत गए थे। खेतों में पानी चल रहा था और दोनों भाई रेलवे ट्रेक पर आकर बैठ गए। मंगलवार सुबह करीब साढे 8 बजे एक वे जिस ट्रेक पर बैठे थे उससे दूसरे ट्रेक पर मालगाड़ी आ गई और दोनों का ध्यान उस था। जबकि उसी दौरान वे जिस ट्रेक पर बैठै थे उस ट्रेक पर सवारी गाड़ी आ गई। मालगाड़ी की आवाज में दूसरी गाड़ी की आवाज सुनाई नहीं दी और वे गाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के चाचा रमेश व सुरेंद्र के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की गई है।