Edited By Deepak Kumar, Updated: 13 Aug, 2025 12:48 PM

सोहना की अनाज मंडी में सीएम फ्लाइंग और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 गाड़ियों की जांच की। इन गाड़ियों से लगभग 1300 किलो पनीर के सैंपल लिए गए।
सोहना (सतीश कुमार राघव) : आज सोहना की अनाज मंडी में मुख्यमंत्री उड़नदस्ता (CM Flying Squad) और फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 गाड़ियों की जांच की। इन गाड़ियों से लगभग 1300 किलो पनीर के सैंपल लिए गए। इसके साथ ही दो दुकानों पर सप्लाई किए जा रहे रसगुल्ला और घी के भी सैंपल लिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पनीर की ये खेप पलवल के खंड हथीन से सोहना लाई गई थी और यहां विभिन्न दुकानों पर सप्लाई की जा रही थी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को काफी समय से सोहना में नकली पनीर की सप्लाई की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत आज यह छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान टीम ने पहले अनाज मंडी स्थित बाबूराम की दुकान पर पनीर उतार रही एक गाड़ी को रोका और उसमें भरे पनीर के सैंपल लिए। साथ ही दुकान के अंदर से बिक्री के लिए रखे गए रसगुल्ला और घी के भी सैंपल लिए गए। इसके बाद जब टीम दोबारा मंडी पहुंची, तो दो अन्य गाड़ियां श्री श्याम रसगुल्ला एवं पनीर भंडार पर पनीर की सप्लाई कर रही थीं। इन दोनों गाड़ियों को भी मौके पर रोका गया और उनमें से पनीर के सैंपल लिए गए।
फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ रमेश चौहान के अनुसार, तीनों गाड़ियां हथीन (पलवल) से पनीर की सप्लाई के लिए सोहना भेजी गई थीं। फिलहाल सभी सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता टीम इस कथित सिंथेटिक और नकली पनीर के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आगे क्या कदम उठाती है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)