Edited By Isha, Updated: 13 Aug, 2025 04:32 PM

जिले के बी.एस.एफ. जवान को गुजरात में ड्यूटी दौरान हार्ट अटैक आ गया जिससे वह शहीद हो गए। मंगलवार दोपहर उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव मिसरी पहुंची। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया
चरखी दादरी: जिले के बी.एस.एफ. जवान को गुजरात में ड्यूटी दौरान हार्ट अटैक आ गया जिससे वह शहीद हो गए। मंगलवार दोपहर उनकी पार्थिव देह पैतृक गांव मिसरी पहुंची। यहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
बेटे शशांक ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले बी.एस.एफ. के सब-इंस्पैक्टर मेवासिंह की अगुवाई में दिल्ली से बी.एस.एफ. की टुकड़ी गांव पहुंची और उन्हें सलामी देकर अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार के समय बौंद कलां एस.एच.ओ. सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
बी.एस.एफ. के एस. आई. मेवा सिंह ने बताया कि करीब 56 साल का वेदपाल साल 1989 में बी.एस.एफ. में भर्ती हुआ था। वर्तमान में वह हवलदार के पद पर अहमदाबाद में तैनात था।