Edited By Manisha rana, Updated: 13 Aug, 2025 03:15 PM

दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम को पहलवानों का गढ़ कहा जाता है, लेकिन साल 2021 में सोनीपत के रहने वाले एक जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार व उसके साथियों ने सागर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी।
सोनीपत (सन्नी मलिक) : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम को पहलवानों का गढ़ कहा जाता है, लेकिन साल 2021 में सोनीपत के रहने वाले एक जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार व उसके साथियों ने सागर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर डाली थी।

इस साल हाई कोर्ट ने सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी थी और जिसके बाद सागर के पिता अशोक ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो सुप्रीम कोर्ट ने नियमित जमानत को खारिज करते हुए उसको एक सप्ताह में सरेंडर करने के आदेश दिए हैं। जिस पर उन्होंने न्यायपालिका का धन्यवाद किया और कहा कि उन पर समझौते का प्रयास किया जा रहा है।
सुनवाई टलने के बाद सागर धनखड़ के पिता अशोक कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हाई कोर्ट से सुशील कुमार को जमानत मिल गई थी, लेकिन हमने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई तो अब उसकी जमानत खारिज कर दी गई है। हमें न्यायपालिका पर न्याय का भरोसा है, जब से बाहर आया है, हम पर कई तरीके से समझौते का दबाव बनाया जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)