Edited By Manisha rana, Updated: 13 Aug, 2025 04:04 PM

हिसार-सिरसा हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर बने लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा अगले 10 दिनों तक वाहन चालकों के लिए फ्री रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां दो दिन पहले एक ट्राले की टक्कर से आग लग गई थी।
हिसार : हिसार-सिरसा नेशनल हाइवे नंबर 9 पर बने लांधड़ी-चिकनवास टोल प्लाजा अगले 10 दिनों तक वाहन चालकों के लिए फ्री रहेगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां दो दिन पहले एक ट्राले की टक्कर से आग लग गई थी। आगजनी ने टोल के पूरे सिस्टम को पूरी तरीके से नष्ट कर दिया था।
बताया जा रहा है कि टोल में रखे स्कैनर, सीसीटीवी, सेंसर और चिप सिस्टम जलकर राख हो गए थे, जिसके चलते टोल का संचालन पूरी तरह ठप हो गया है। यहां से करीब रोजाना 10 हजार वाहन गुजरते हैं, जिससे टोल कंपनी को रोजाना 16 लाख रुपये का राजस्व मिलता है। वहीं बीते दिन मंगलवार को नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की टीम ने मौके का मुआयना किया और करीब 1.70 करोड़ रुपये के नुकसान का आकलन किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)