Nuh violence: नूंह हिंसा में पांच आरोपी गिरफ्तार, फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित...

Edited By Isha, Updated: 13 Aug, 2025 05:53 PM

nuh violence five accused arrested in nuh violence

नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर पर हुए झगड़े के मामले में नूंह पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुकमान पुत्र इसलाम,

नूंह (अनिल मोहिनिया): नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र में राजस्थान बॉर्डर पर हुए झगड़े के मामले में नूंह पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लुकमान पुत्र इसलाम, जुबैर पुत्र इसलाम, उमरदीन पुत्र फजरू, सकरूल्ला खाँन पुत्र सोहराब और रुस्तम पुत्र कादर खाँन सभी निवासीगण हाजीपुर, थाना नौगांवा, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। इन सभी पर संबंधित धाराओं के तहत थाना सदर फिरोजपुर झिरका में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को नियमानुसार कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है । शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन अलग-अलग टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है। सुरक्षा के मद्देनज़र घटनास्थल पर पुलिस बल की दो कंपनियां तैनात हैं । 

PunjabKesari
फिरोजपुर झिरका के राजस्थान बॉर्डर से सटे गांव मुंडका की स्थिति पर लगातार नूंह पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है । फिरोजपुर झिरका एसडीएम लक्ष्मी नारायण और डीएसपी अजायब सिंह के नेतृत्व में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। 

बैठक में सभी से आपसी भाईचारे को बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह सामान्य है। बाजार, यातायात और अन्य सभी गतिविधियां पहले की तरह सुचारू रूप से चल रही हैं। पुलिस अधीक्षक नूंह ने स्वयं मौके का निरीक्षण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। नूंह पुलिस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है । पुलिस प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने या माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

PunjabKesari

बता दें कि बीते मंगलवार को हरियाणा राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो युवकों के बीच एक झगड़ा हो गया था । नूंह पुलिस ने इस मामलें में त्वरित रूप से संज्ञान लिया और मौके पर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!