Edited By Deepak Kumar, Updated: 06 Aug, 2025 07:56 PM

नूंह जिले के जेवंत गांव में चारों ओर बारिश का पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक स्थिति कब्रिस्तान की है, जहां बरसात का पानी भरने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध और गंदगी का सामना करना...
नूंह (एके बघेल) : नूंह जिले के जेवंत गांव में चारों ओर बारिश का पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे चिंताजनक स्थिति कब्रिस्तान की है, जहां बरसात का पानी भरने के कारण आसपास रहने वाले लोगों को दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
गांव के सभी रास्ते जलमग्न हो चुके हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में कठिनाई हो रही है। जलभराव के कारण कई लोग अपने घरों तक भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। गांव की एक मस्जिद की दीवार भी बारिश की वजह से फट चुकी है, जो कभी भी गिर सकती है, जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका है।
हर साल 500 एकड़ फसल होती है बर्बाद
ग्रामीणों ने बताया कि गांव से सटे जंगल में हर साल बारिश का पानी जमा हो जाता है, जिससे करीब 500 एकड़ फसल बर्बाद हो जाती है। इस स्थायी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है।
375 लाख की योजना अधर में
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले वर्ष जिला प्रशासन ने पानी निकासी के लिए ₹3.75 करोड़ की योजना तैयार की थी, लेकिन यह योजना अभी तक जमीन पर नहीं उतरी। गांववासियों ने प्रशासन से मांग की है कि पानी निकासी का स्थायी समाधान जल्द किया जाए, ताकि भविष्य में उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)