मर गई इंसानियत: दिन-रात करवाते थे बंधुआ मजदूरी, काम करते हुए हाथ कटा तो सड़क पर लावारिश छोड़ दिया

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Aug, 2025 08:37 PM

humanity is dead they made us do bonded labour day and night

हरियाणा के नूंह जिले में बिहार का रहने वाला एक युवक लावारिश अवस्था में मिला है। युवक का एक हाथ कटा हुआ था, जिससे खून बह रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवक को बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया था।

नूंह (अनिल मोहनिया): हरियाणा के नूंह जिले में बिहार का रहने वाला एक युवक लावारिश अवस्था में मिला है। युवक का एक हाथ कटा हुआ था, जिससे खून बह रहा था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने युवक को बंधुआ मजदूर बनाकर काम कराया था। जब मजदूरी करते हुए उसका एक हाथ कट गया तो उसे लावारिश अवस्था में छोड़ दिया। पीड़ित युवक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।   राहगीरों की मदद से नूंह पुलिस को इसकी सूचना मिली। मौके पर पहुंचे नूंह सदर थाना में तैनात एएसआई कमल सिंह ने घायल को इलाज के लिए भर्ती किया गया। 

एएसआई कमल सिंह के अनुसार पीड़ित ने अपना नाम संतोष (18) पुत्र भीमलाल निवासी किशनगंज (बिहार) का रहने वाला है। सूचना के बाद पीड़ित का भाई जितेंद्र और अन्य लोग नूंह पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि करीब 2 महीने पहले उसके 2 भाई और पिता कैथल से बिहार जाने के लिए जब बहादुरगढ़ के रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यहां एक अज्ञात व्यक्ति संतोष (पीड़ित) को 10 हजार रुपए महीने देने की बात कहकर अपने साथ ले गया था।  

PunjabKesari

हाथ कटने के बाद सड़क पर धूम रहा था पीड़ित

पुलिस के मुताबिक संतोष 29 जुलाई की सुबह कटा हाथ लेकर नूंह तावडू रोड़ पर पैदल नूंह की तरफ आ रहा था। रास्ते में 2 अध्यापकों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। संतोष के हाथ से खून बह था। मौके पर पहुंची पुलिस और दोनों अध्यापकों ने संतोष को अस्पताल में भर्ती किया। पूछने पर पीड़ित ने बताया कि उसे कोई अज्ञात व्यक्ति अपने साथ ले गया था। वहां पर खेतों में फसल कटाई का काम करता था। फसल कटाई करते समय उनका हाथ मशीन आ गया, जिससे उसका हाथ कट गया था।

जींद का रहने वाला है आरोपी

पीड़ित के भाई जितेंद्र ने बताया कि जो व्यक्ति संतोष को अपने घर काम कराने के लिए लेकर गया था, वह जींद जिला का रहने वाला है। लेकिन गांव के बारे में नहीं पता। वह लोग सुबह उसे घर में बांधकर रखते थे और शाम को काम करवाते थे। जितेंद्र ने बताया कि नूंह पुलिस के एएसआई कमल सिंह के प्रयासों से उनका भाई उन्हें मिल गया।  

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!