अब हरियाणा में भी होंगे IPL मैच, इस शहर में तैयार हो रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

Edited By Yakeen Kumar, Updated: 06 Aug, 2025 10:24 PM

ipl matches will be held in haryana stadium is being built in

प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही राज्य में अब IPL मैच शुरु कराए जाएंगे।...

फरीदाबाद : प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही राज्य में अब IPL मैच शुरु कराए जाएंगे। राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में जल्द ही इंटरनेशनल और IPL जैसे मैच होंगे। हरियाणा सरकार जल्द ही राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के रुके हुए काम को पूरा कराएगी। इस बार स्टेडियम का निर्माण PPP (public private partnership) के तहत पर करवाया जाएगा। 

हरियाणा के केबिनेट मंत्री राजस्व और एविएशन मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि फरीदाबाद के राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम में IPL मैच होंगे। उन्होनें कहा कि इससे रोजगार तो पैदा होंगे ही। वहीं ये रेवेन्यू का भी जरिया। उन्होनें कहा कि PPP (public private partnership) के तहत प्राइवेट एजेंसियों द्वार इसे बनवाया जाएगा। जिसमें इंटरनेशनल और IPL जैसे मैचों का आयोजन करवाया जाएगा।  ये काम जल्द ही शुरू करेगा। इसका पूरा खाका सरकार तैयार कर रही है। इसी साल स्टेडियम का काम शुरू हो सकता है।

नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर्यटन (फरीदाबाद) (2025) - एक संपूर्ण यात्रा गाइड

सरकार ने 115 करोड़ रूपये की दी है मंजूरी

बता दें कि 1981 में बना ये पुराना राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम करीब 20 एकड़ में फैला हुआ है। इस स्टेडियम करीब 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था थी। स्टेडियम बनने के बाद अब तक केवल 8 इंटरनेशनल मैच ही हो पाए हैं। लेकिन फिलहाल इस स्टेडियम की हालत जर्जर हो चुकी है। अब फरीदाबाद नगर निगम ने 135 करोड़ रुपये का एस्टिमेट तैयार किया था। वहीं सरकार ने 115 करोड़ रुपये की मंजूरी दी थी। 2020 में इसका का बंद हो गया था, जो अब सुचारू रूप से चलेगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!