Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 02 Aug, 2025 08:35 PM

निर्माणाधीन बिल्डिंग के पानी के टैंक में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। अन्य मजदूरों ने जब उसे पानी के टैंक में पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को देते हुए शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच...
गुड़गांव,(ब्यूरो): निर्माणाधीन बिल्डिंग के पानी के टैंक में डूबने से एक मजदूर की मौत हो गई। अन्य मजदूरों ने जब उसे पानी के टैंक में पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को देते हुए शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-70ए में बीपीटीपी द्वारा एक प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस साइट पर बिहार के रहने वाले कन्हैया (45) मजदूरी करता था। कल रात को वह साइट पर था कि वह पानी के टैंक में गिर गया। यहां कोई दूसरा मजदूर न होने के कारण उसे कोई देख नहीं पाया। आज सुबह जब मजदूर यहां पहुंचे तो उन्होंने कन्हैया के शव को पानी के टैंक में गिरा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर पैर फिसलने के कारण ही उसके टैंक में गिरने का मामला माना जा रहा है। वहीं, मामले में हर ऐंगल से जांच की जा रही है। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी ने उसे पानी के टैंक में धक्का मारा हो। मामले की जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।