Edited By Yakeen Kumar, Updated: 02 Aug, 2025 06:31 PM

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बाइपास परियोजना के निर्माण पर 1878.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 19.2 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 6 लेन एक्सप्रेस बाइपास बनाए जाएंगे।
पंचकूला : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा जीरकपुर पंचकूला बाइपास परियोजना के निर्माण पर 1878.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। 19.2 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में 6 लेन एक्सप्रेस बाइपास बनाए जाएंगे। यह बाइपास जीरकपुर और पंचकूला से होकर गुजरेगा। यह बाइपास चंडी मंदिर के पास निकलेगा।
यह बाइपास रोड बनने के बाद से जीरकपुर, बलटाना, ढकौली, हाउसिंग बोर्ड चौक, कालका चौक जैसे ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस बाइपास से काफी दूरी घटेगी, साथ ही दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इसके अलावा पटियाला-दिल्ली-मोहाली एयरपोर्ट की ओर से आने जाने वाले वाहनों को भी शहर में प्रवेश किए बिना सीधे हिमाचल की और जाने के लिए रास्ता मिल जाएगा। NHAI ने इसका टेंडर लगा दिया गया है, जो की 20 अगस्त को खुलेगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)